एसडीएम अर्पित संगल ने शुक्रवार को इस नहर के डबवाली एरिया के पुलों की स्थिति व इनके मरम्मत कार्य को लेकर राजस्थान के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठक की, जिसमें राजस्थान से आए अधिकारियों ने पुलों के निर्माण के बारे में जानकारी सांझा की।
एसडीएम को अधिकारियों ने जानकारी दी कि राजकनाल के पुलों पर जल्द काम शुरू किया जाएगा, इसके लिए टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्य में डबवाली एरिया में पड़ने वाले पुल भी शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि पुलों के मरम्मत व विस्तारीकरण के साथ-साथ नए पुल बनाए जाने के कार्य भी शामिल हैं। बैठक में सिंचाई विभाग के एसई रामा कृष्णा, एक्सईएन पुनील कागला, एसडीओ रजत चौधरी व जेई सुभाष उपस्थित थे।