गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के गेंद बिगहा गांव में बुधवार को करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय उर्बिला देवी, पत्नी कृष्णदेव यादव के रूप में हुई है। इस घटना में मृत महिला को बिजली के तार के पास से हटाने के प्रयास में एक युवक मुकेश कुमार मामूली रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, उर्बिला देवी बुधवार सुबह करीब 10 बजे मवेशियों के लिए घास काटने गांव के खेत में गई थीं। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद शाम करीब 6:30 बजे ग्रामीणों ने उन्हें खेत के पास एल.टी. (लो टेंशन) बिजली लाइन के तार की चपेट में मृत पाया। घटना की सूचना मिलते ही गुरारू थानाप्रभारी अखिलेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया भेज दिया। साथ ही, बिजली विभाग के कर्मियों को भी घटना की जानकारी दी गई। कोंची पंचायत की मुखिया अंजली कुमारी और सामाजिक कार्यकर्ता उदय यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है। थानाप्रभारी ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
गया में करंट लगने से महिला की मौत:खेत में घास काटने के दौरान तार के चपेट में आने से हादसा
