लव मैरिज के डेढ़ महीने बाद पत्नी को मार डाला:प्रयागराज में पति बोला- छोड़ने की धमकी देती थी, मैंने गला घोटा

लव मैरिज के डेढ़ महीने बाद पत्नी को मार डाला:प्रयागराज में पति बोला- छोड़ने की धमकी देती थी, मैंने गला घोटा
Share Now

प्रयागराज में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। दोनों ने डेढ़ महीने पहले लव मैरिज की थी। पति मेला दिखाने के बहाने पत्नी को ले गया। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर उसका गला घोट कर मार डाला। फिर लाश को 20 फीट गहरे गड्‌ढे में फेंक दिया। 11 अक्टूबर को पुलिस को महिला की लाश मिली थी। 4 दिन तक तफ्तीश करने के बाद पुलिस ने बुधवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पति ने बताया- शादी के बाद से पत्नी लगातार लड़ती-झगड़ती रहती थी। हर बात पर कहती थी कि तुम्हें छोड़ दूंगी। मैंने अपने घरवालों के बगावत करके उससे शादी की थी। लेकिन, वह ताने देती थी। घटना थाना एयरपोर्ट की है। अब पढ़िए पूरा मामला कटहुला गांव के रहने वाले किशनलाल की 3 बेटियां थीं। सबसे छोटी बेटी रविता (22) ने डेढ़ महीने पहले शाहपुर पीपलगांव में रहने वाले राकेश (25) से लव मैरिज की थी। 5 अक्टूबर को रविता पति राकेश के साथ मेला देखने राजरूपपुर गई थी। इसके बाद से वह लापता हो गई थी। घर आकर राकेश ने परिवारवालों को बताया- रविता ने कहा कि वह सामान खरीदकर आती है। इसके बाद मैं इंतजार करता रहा, लेकिन वह नहीं आई। इसके बाद उसकी काफी तलाश की गई। पुलिस में भी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 11 अक्टूबर की सुबह 8 बजे ससुरखदेरी नदी के पास रविता की लाश गड्‌ढे में कीचड़ में धंसी मिली थी। राकेश ने लाश की पहचान अपनी पत्नी रविता के रूप में की थी। शक के दायरे में आया पति
एयरपोर्ट पुलिस के साथ ही रविता की हत्या के खुलासे के लिए एसओजी को भी लगाया गया। घरवालों ने किसी पर शक नहीं जताया। पति भी बार-बार यहीं कहता रहा- मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं कि रविता गड्‌ढे में कैसे पहुंची? पुलिस अफसरों ने बताया कि परिवार से जुड़े हर एंगल पर जांच की गई, लेकिन कोई झगड़ा सामने नहीं आया। तमाम छानबीन के बाद भी कोई क्लू नहीं मिला। इसके बाद पति राकेश शक के दायरे में आ गया। आखिरी बार घरवालों से की थी बात
पुलिस ने राकेश को बुलाकर पूछताछ की, लेकिन वह हर बार यही कहता रहा कि उसका पत्नी से रिश्ता बेहद अच्छा था। इसी दौरान खुलासा करने वाली टीम में शामिल एक पुलिसकर्मी ने बताया कि घटना के बाद पीड़िता का मोबाइल गायब था। कॉल डिटेल निकाली गई, तो पता चला कि रविता ने आखिरी बार घरवालों से ही बात की थी। ऐसे में यह साफ हो गया कि हत्या में किसी बाहरी का हाथ नहीं है। मोबाइल स्विच ऑफ कर घर पर रखा था
इसके बाद पुलिस ने पति से सख्ती से पूछताछ की। पहले तो वह इधर-उधर की बातें करता रहा, लेकिन बाद में टूट गया। पति ने बताया- मैंने ही पत्नी को मारकर लाश गड्‌ढे में फेंकी थी। इसके बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ करके अपने पीपलगांव वाले घर पर रख दिया था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मोबाइल भी बरामद कर लिया। एक हफ्ते से कर रहा था प्लानिंग
राकेश ने बताया- मैं एक हफ्ते से रविता की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। 5 अक्टूबर को राजरूपपुर का मेला था। मैंने तय कर लिया कि इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। मेला दिखाने के बहाने रविता को ले गया। फिर बहाने से उसे सुनसान जगह पर ले जाकर मार दिया। पति बोला- धमकाती थी, तुम्हें छोड़ दूंगी
राकेश ने बताया- रविता आए दिन झगड़ती रहती थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका व्यवहार बदल गया था। कुछ बोलने पर कहती थी कि , मैं तुम्हे छोड़ दूंगी। ज्यादा दिक्कत है, तो मेरी जिंदगी से चले जाओ। आए दिन होने वाले झगड़ों से मैं तंग आ गया था। अपने मां-बाप के सामने भी मेरी बेइज्जत करती थी। मैंने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर उससे शादी की। गैर बिरादरी में शादी के चलते मेरे घरवालों ने मुझसे नाता तोड़ लिया था। वापस घर भी नहीं जा सकता था। इसीलिए तय कर लिया कि उसे रास्ते से हटा दूंगा। एडीसीपी नगर पुष्कर वर्मा ने बताया- यह मामला पुलिस के लिए इसलिए भी बेहद चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि पोस्टमॉर्टम में मौत की वजह साफ नहीं हो सकी थी। घरवाले भी किसी पर शक नहीं जता रहे थे। सीडीआर से भी कुछ खास मदद नहीं मिल पाई थी। इसके बाद पुलिस ने मैनुअल सर्विलांस की मदद ली और आखिरकार खुलासा कर दिया। 5 दिन पुराना होने के चलते रविता का शव पूरी तरह सड़ गया था। कपड़ों और हुलिए से पता चला कि शव रविता का ही है। ——————- ये खबर भी पढ़ें… पत्नी की हथौड़े से सिर कूचकर हत्या, उन्नाव में पति ने खुद पुलिस बुलाई, बच्चे बोले- पापा ने मम्मी को मारा उन्नाव में पति ने हथौड़े से सिर कूचकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद पुलिस को कॉल की। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले फरार हो गया। बच्चों ने सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया कि पापा ने हम लोगों के सामने मम्मी को मार डाला। मायके वालों ने दहेज के पीछे बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। पढ़ें पूरी खबर…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *