गौशाला में जो भी कार्य शेष हैं उन्हें प्राथमिकता पर पूर्ण किये जाए : नगर आयुक्त

Share Now

इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में गौशाला में कुल 5346 गोवंश हैं। इन गोवंशों के आहार के लिए 10838 कुंतल भूसा भंडारित है, प्रतिदिन 430 कुंतल हरा चारा गौशाला में आता है। साथ ही 40 कुंतल चूनी, चोकर भी उपलब्ध है। गौशाला में गोवंशों के लिए स्वच्छ पेयजल की समुचित व्यवस्था है। साथ ही जल निकासी प्रणाली सुचारु रूप से संचालित हो रही है।

वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए गौशाला में नौ बड़े शेड बनाए गए हैं। ताकि बरसात के दौरान गोवंशों को सुरक्षित आश्रय मिल सके। अब तक 5220 गोवंशों की टैगिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है और एचएस टीकाकरण का कार्य अगले सप्ताह तक पूरा कर लिया जाएगा।

गौशाला की समुचित देखरेख के लिए 45 कर्मचारी तथा नौ सुरक्षाकर्मी (गार्ड) तैनात किए गए हैं। साथ ही आठ स्थानों पर ग्रीन बेल्ट विकास कार्य प्रगति पर है। यह भी पाया गया कि गौशाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे सक्रिय हैं, सफाई व्यवस्था संतोषजनक है और गोबर उठाने का कार्य भी प्रगति पर है।

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह भी बताया गया कि गौशाला परिसर में मॉडल एबीसी सेंटर का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जो वर्तमान में कुशलता से संचालित हो रहा है। सेंटर में प्रतिदिन लगभग 30 कुत्तों की नसबंदी की जा रही है, जिसमें दो वेटनरी सर्जन एवं संपूर्ण टीम तैनात है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *