लखीसराय के पुरानी बाजार और नया बाजार इलाकों में पिछले दो दिनों से नलकुप विभाग से पानी की आपूर्ति ठप है। इसके कारण कई घरों और कार्यालयों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे लोगों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों और कार्यालय कर्मियों ने बताया कि पानी न मिलने से रोजमर्रा के काम प्रभावित हो रहे हैं। प्रखंड अंचल के कार्यरत गार्डों ने भी संबंधित अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है। नलकुप विभाग के कनिष्ठ अभियंता रूपेश कुमार ने बताया कि आपूर्ति लाइन में तकनीकी खराबी आ गई थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लाइन सप्लाई इंजीनियर के अधीन आती है और संबंधित कार्यरत कर्मी अनुपस्थित था, जिसके कारण पानी की आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हुई। कुमार ने आश्वासन दिया कि कर्मी के लौटने के बाद समस्या का समाधान कर लिया जाएगा और सभी घरों तथा कार्यालयों में पानी की आपूर्ति जल्द ही बहाल कर दी जाएगी। स्थानीय लोग विभाग से शीघ्र आपूर्ति शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं ताकि उनके रोजमर्रा के काम सुचारु रूप से चल सकें।
लखीसराय में दो दिन से पानी आपूर्ति ठप:पुरानी-नया बाजार के लोगों को हो रही परेशानी, लोगों ने समस्या समाधान की अपील की
