पीएनजी गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए पानी का पाइप तोड़ दिया, एक माह से रोज बर्बाद हो रहा पानी

पीएनजी गैस पाइपलाइन बिछाने के लिए पानी का पाइप तोड़ दिया, एक माह से रोज बर्बाद हो रहा पानी
Share Now

राजधानी रांची की विभिन्न कॉलोनियों और मुहल्लों में स्थित घरों के किचन में गैस पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जा रही है। गेल इंडिया की ओर से अभी तक 12 हजार से अधिक घरों में पीएनजी गैस कनेक्शन दिए गए हैं। नए क्षेत्रों में भी इसका विस्तार किया जा रहा है, लेकिन इसमें बड़ी लापरवाही देखी जा रही है। दरअसल, गैस पाइपलाइन बिछाने के दौरान पानी का पाइप, मोबाइल केबुल या कई स्थानों पर बिजली केबुल क्षतिग्रस्त कर दे रहे हैं। लालपुर थाना क्षेत्र के लोअर वर्द्धमान कंपाउंड के गुलमोहर पार्क और वर्द्धमान कंपाउंड के मुर्गी फॉर्म रोड में पिछले एक माह से जलापूर्ति पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है। इस वजह से रोजाना सैकड़ों लीटर पीने का पानी बर्बाद हो रहा है। जलापूर्ति के समय पाइप से काफी तेजी से पानी निकलता है, जो सड़क पर फैल जाता है। इससे इस क्षेत्र की सड़कें भी खराब हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार को पाइप की मरम्मत कराने के लिए कहा था, लेकिन उसने नगर निगम की जिम्मेदारी बताकर पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद लोगों ने पाइप लीकेज की सूचना नगर निगम को दी, लेकिन निगम की ओर से भी किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। अब इसका खामियाजा मुहल्ले के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। स्थानीय जीतू कच्छप और धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि हमारी शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। पीने के लिए पानी नहीं मिलता है, लेकिन यहां सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद हो रहा है। जांच कर मरम्मत कराई जाएगी शहर के अन्य हिस्सों में भी पाइप में लीकेज से बर्बाद हो रहा पानी शहर के कई अन्य क्षेत्रों में भी जलापूर्ति पाइप में छोटे-छोटे लीकेज हैं। अपर बाजार के कार्ट सराय रोड, रातू रोड दुर्गा मंदिर के पीछे, करमटोली-बोड़ेया रोड में चिरौंदी के पास भी जलापूर्ति पाइप में लीकेज है, जिससे रोजाना पानी बर्बाद हो रहा है। इसके अलावा कई मुहल्लों में पाइप से सार्वजनिक कनेक्शन दिया गया है, लेकिन उसमें टैप नहीं लगाया गया है। ऐसे में जलापूर्ति के समय स्थानीय लोग अपनी जरूरत के अनुसार पानी भर लेते हैं, लेकिन इसके बाद सड़क पर पानी बेकार बहता रहता है। चूना भट्ठा चौक के नीचे रोड नंबर चार के पास रोजाना ऐसे ही पानी बहते रहता है। इससे सड़क भी खराब हो रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *