चंदौली डैम से झरने जैसा गिरा पानी, VIDEO:8 गेट खोले; 27 जिलों में बारिश का अलर्ट, कल से ओले गिरेंगे

चंदौली डैम से झरने जैसा गिरा पानी, VIDEO:8 गेट खोले; 27 जिलों में बारिश का अलर्ट, कल से ओले गिरेंगे
Share Now

यूपी में लौटता मानसून जमकर बरस रहा है। मौसम विभाग ने आज रविवार को 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। शनिवार को पूर्वी यूपी के 41 जिलों में झमाझम बारिश हुई। जबकि पश्चिम यूपी के सिर्फ 7 जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। वाराणसी में 125 साल बाद अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। प्रदेश में 1 से 4 अक्टूबर तक यूपी में 28.6 मिमी बारिश हुई। हालांकि, मौसम विभाग ने सिर्फ 6.4 मिमी बारिश का अनुमान लगाया था। ऐसे में इन 4 दिनों में औसत से 346% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते चंदौली और मिर्जापुर में बांध ओवरफ्लो हो गए। चंदौली के लतीफशाह डैम के 8 गेट खोलकर कर्मनाशा नदी में 45 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे नदी के तटवर्ती इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। सोनभद्र के खुटहां गांव में एक दुकान में 8 फीट लंबा अजगर घुस गया। अजगर दुकान में काउंटर के नीचे छिपा था। वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर मुक्खा पहाड़ी पर छोड़ा। वहीं, मिर्जापुर में अहरौरा बांध से पानी छोड़ा गया है। इसके बाद जमालपुर विकास खंड के 20 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के गांव औड़ी में भी पानी घुस गया। लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया- अगले 3 दिन तक ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा। 5 अक्टूबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा। यह उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से 6 और 7 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इस महीने समान्य से ज्यादा होगी बरसात
यूपी में इस साल मानसून के सीजन में (1 जून – 30 सितंबर) के दौरान सामान्य बारिश रही। पश्चिमी यूपी में 12 प्रतिशत अधिक यानी 752.5 मिमी बारिश हुई। पूर्वी यूपी में यह आंकड़ा 17 प्रतिशत कम यानी 666 मिमी. रहा। पूरे प्रदेश में 701.6 मिमी बारिश हुई, जो कि नॉर्मल 746.2 मिमी से 6 प्रतिशत कम है। माैसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर में प्रदेश सामान्य से ज्यादा बारिश का अनुमान है। यूपी में मौसम से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *