जल भरावों से वार्डवासी परेशान

जल भरावों से वार्डवासी परेशान
Share Now

मनेन्द्रगढ़
 जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में पहली तेज वर्षा ने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। कस्बे के नाला-नालियों का पानी सभी तरफ लबालब भर गया हैं। लोगों के नाबदानों से पानी घर में घुस रहा है। जलभराव से परेशान वार्डवासी नगर पालिका को कोस रहे हैं। वार्ड में हुई झमाझम दो घंटे की वर्षा से नालियां उफनाने लगीं। वार्ड क्रमांक 16 में जलनिकासी न होने से जलभराव की गंभीर समस्या हो गई। नालियां पक्की बनी हैं, पर चोक होने व निकासी की कोई व्यवस्था न होने से पानी आगे नहीं बढ़ रहा है।

नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। बरसात का मौसम होने से सड़कों का पानी लोगों के घरों में नाबदान के जरिए दाखिल हो रहा है। साथ ही जीव जंतु नाबदानों से लोगो के घरों में पहुंच रहे हैं। मोहल्ले की नालियां पूरी तरह से जाम होने से संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। नाली जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति करके चले जाते है. आज भी नालियां उसी तरह बजबजा रही हैं। अधिक वर्षा हो जाने पर बरसात का पानी नालियों के ऊपर से होकर गुजरता है। अब देखना है अधिकारी कब तक इस ओर ध्यान देते है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *