छत्‍तीसगढ़ में झमाझम बारिश का इंतजार, अब तक 28 प्रतिशत कम हुई बरसात, आज इन इलाकों के लिए अलर्ट

छत्‍तीसगढ़ में झमाझम बारिश का इंतजार, अब तक 28 प्रतिशत कम हुई बरसात, आज इन इलाकों के लिए अलर्ट
Share Now

छत्‍तीसगढ़ में इन दिनों मानसूनी तंत्र के प्रभाव से बस्तर क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, हालांकि मध्य छत्तीसगढ़ यानि रायपुर में अपेक्षाकृत कम ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 9, 11 व 12 जुलाई को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार है, हालांकि मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि कम होगी। अभी तक प्रदेश में सामान्य से 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में अभी तक 207 मिमी बारिश हुई है, जबकि वास्तिवक रूप से 286.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। इस प्रकार सामान्य से 28 प्रतिशत बारिश कम हुई है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार प्रदेश में मौसम का मिजाज अभी ऐसा ही रहेगा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश तथा मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि थोड़ी कम रहेगी। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका जैसलमेर, रायसेन, मंडला, रायपुर, कलिंगपट्टनम और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक 3.1 किमी ऊंचाई तक फैला है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे दक्षिण तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर 3.1 किमी से 7.6 किमी ऊंचाई तक है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश के भी आसार है।

रायपुर में सुबह हुई बारिश, दोपहर बाद निकली धूप

रायपुर में सोमवार सुबह अच्छी बारिश हुई और बारिश थमते ही बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और धूप निकल गई, तेज धूप के उमस में भी बढ़ोतरी रही। रायपुर का अधिकतम तापमान 34.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.0 डिग्री ज्यादा रहा। इसी प्रकार न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.7 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी बादल छाने के साथ ही बारिश की संभावना है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *