जमुई में मतदाता सूची का काम लगभग पूरा:1595 मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय की सुविधाएं, KKM कॉलेज में होगी मतगणना

जमुई में मतदाता सूची का काम लगभग पूरा:1595 मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय की सुविधाएं, KKM कॉलेज में होगी मतगणना
Share Now

जमुई में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन ने समाहरणालय सभा कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि, विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (SIR ) का कार्य लगभग पूरा हो गया है। अब तक 99.02 प्रतिशत मतदाता सूची का कार्य संपन्न हो चुका है। BLO, राजनीतिक दलों के एजेंट और वॉलेंटियर्स का मिला सहयोग DM ने बताया कि, इस प्रक्रिया में 12,48,208 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र जमा किया था। इनमें से 99.02 प्रतिशत निर्वाचकों का अंतिम प्रकाशन हेतु काम पूरा कर लिया गया है, जबकि शेष पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि, बूथ लेवल ऑफिसरों को SIR कार्य सुचारू रूप से करने में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के एजेंट और वॉलेंटियर्स का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 151 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को दिया प्रशिक्षण जिले के सभी चार विधान क्षेत्रों के लिए कुल 1595 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर पेयजल, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही 151 सेक्टर मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण देकर चुनावी प्रक्रिया में लगाया गया है। चुनाव संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का गठन कर नोडल अधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिला प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह तैयार DM ने बताया कि, मतगणना कार्य के लिए KKM कॉलेज को केंद्र के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने कहा कि, जिला प्रशासन हर स्तर पर पूरी तरह तैयार है और इस बार चुनाव को स्वच्छ, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *