खगड़िया में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। जिला निर्वाचन शाखा ने शुक्रवार को SVEEP (Systematic Voters’ Education and Electoral Participation) और PWD (Persons with Disabilities) कार्यक्रमों के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में यह अभियान चलाया। इस अभियान में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने आकर्षक पोस्टर, रंगोली, मेहंदी और नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया। छात्रों ने ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ और ‘मतदान है अधिकार हमारा, करें सभी इस पर विचार हमारा’ जैसे संदेश दिए। कार्यक्रम के दौरान, छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वे स्वयं मतदान करेंगे। साथ ही, उन्होंने अपने अभिभावकों और आस-पास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है। इसका लक्ष्य है कि प्रत्येक नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाकर सशक्त और पारदर्शी शासन के निर्माण में योगदान दे सके। खगड़िया जिलाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे ही कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ये कार्यक्रम विभिन्न पंचायतों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर होंगे, जिनका उद्देश्य मतदान के प्रति जन-जागरूकता को और बढ़ाना है।
खगड़िया के स्कूलों में मतदाता जागरूकता अभियान:छात्रों ने रंगोली बनाकर ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश दिया
