अरवल में मतदाता जागरुकता अभियान, घर घर पहुंचना लक्ष्य:जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश

अरवल में मतदाता जागरुकता अभियान, घर घर पहुंचना लक्ष्य:जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश
Share Now

अरवल समाहरणालय परिसर में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के तत्वावधान में हुआ। इस अवसर पर जीविका समूह की दीदियों और आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। उन्होंने मतदान के महत्व पर जागरूकता फैलाई और एक रैली का भी आयोजन किया। “पहले मतदान, फिर जलपान” रैली में शामिल प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक “पहले मतदान, फिर जलपान”, “मतदान है लोकतंत्र की जान” और “हर वोट ज़रूरी है” जैसे नारे लगाए। स्वीप नोडल पदाधिकारी श्रीमती माला कुमारी ने जीविका दीदियों और सेविका-सहायिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार समाहरणालय परिसर में रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया है, उसी प्रकार आगामी दिनों में घर-घर जाकर मतदान के महत्व से अवगत कराया जाए। हर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करे श्रीमती कुमारी ने सभी मतदाताओं को यह संदेश देने का आग्रह किया कि, लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए प्रत्येक मतदाता का मत आवश्यक है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में हर मतदाता से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने जीविका समूह और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लगातार मतदाता जागरूकता फैलाने का कार्य जारी रखने को कहा, ताकि जिले में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। मतदान केवल अधिकार नहीं, लोकतंत्र के प्रति कर्तव्य इस जागरुकता कार्यक्रम के माध्यम से आमजन को यह संदेश दिया गया कि, मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति एक कर्तव्य भी है। जीविका समूह की महिलाओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस अभियान को और अधिक प्रभावशाली बनाया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *