पंजाब के लुधियाना शहर में एक युवती नशे में झूमती दिखी। युवती पर नशे का इस कदर असर था कि उसकी आंखें तक नहीं खुल रही थी। वह सही ढंग से खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। युवती की उम्र 23-24 साल की है। उसने काले रंग की टी-शर्ट और जींस पहनी थी। किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। जिसके बाद लुधियाना पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस की टीम लड़की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस यह पता करना चाहती है कि उसने कौन सा नशा किया था और नशा कहां से खरीदा। यह वीडियो ऐसे वक्त पर वायरल हुआ, जब आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पंजाब में नशों के खिलाफ युद्ध चलाने का दावा कर रही है। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि 223 दिन से चल रहे इस युद्ध में अब तक 32 हजार 538 नशा तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं लुधियाना के ACP गुरइकबाल सिंह ने कहा कि शायद लड़की की तबीयत खराब थी, इस वजह से उसकी हालत ऐसी हो रखी थी। लुधियाना में नशे से झूमती युवती की PHOTOS… बस स्टैंड का 57 सेकेंड का वीडियो, पढ़िए इसमें क्या दिख रहा
युवती के नशे में झूमने का 57 सेकेंड का यह वीडियो लुधियाना के बस स्टैंड का है। यह वीडियो रात के समय का है। जिसमें दिख रहा है कि युवती नशे में सुधबुध गवाएं बैठी है। वह एक ही जगह पर अजीबोगरीब हरकतें कर रही है। इस दौरान वीडियो बनाने वाला एक ऑटो वाले से युवती के बारे में पूछता है लेकिन वह कुछ भी कहने से इनकार कर देता है। इस दौरान युवती नीचे बैठने की कोशिश करती है लेकिन आधी झुकी रह जाती है। इस दौरान वहां से काफी संख्या में वाहन गुजरते हैं। लोग भी पुलिस को बताने के बजाय तमाशबीन बनकर युवती की हरकतें देखते रहते हैं। शुरुआती जांच में पता चला कि यह वीडियो 2 दिन पहले का है। दुकानदार बोले- पहले भी वीडियो सामने आया, कोई कार्रवाई नहीं हुई
बस स्टैंड के पास दुकानदारों ने नाम ना लिखने की शर्त पर बताया कि रात के समय यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाएं आम हैं। यह सब नशे की पूर्ति के लिए किया जाता है। दो साल पहले भी इसी जगह से एक महिला का नशे में झूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था। तब पुलिस और स्थानीय विधायक गुरप्रीत गोगी खुद मौके पर पहुंचे थे। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी थी। चौकी इंचार्ज बोले- पेट्रोलिंग कराई जाएगी
इस बारे में पुलिस चौकी कोचर मार्केट के इंचार्ज लखविंदर मसीह ने कहा कि इस इलाके में लगातार पेट्रोलिंग करवाई जाएगी। बस स्टैंड चौकी के मुलाजिमों को भी कह दिया है कि वह इस तरह के लोगों से सख्ती से पेश आएं।
लुधियाना में नशे में झूमती युवती का VIDEO:न आंखें खुल रहीं, न ढंग से खड़ी हो पा रही; ACP बोले- शायद तबीयत खराब थी
