वाराणसी में दक्षिण भारतीय का शव मिला

वाराणसी में दक्षिण भारतीय का शव मिला
Share Now

वाराणसी के तुलसी घाट पर एक व्यक्ति का शव मिला है जिसकी पहचान श्रीनिवास मूर्ति के रूप में हुई है। वह 65 वर्ष के थे और नेहरु कालोनी वेलरी कर्नाटक के रहने वाले थे। श्रीनिवास मूर्ति वाराणसी में बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे थे। पुलिस को इसकी सूचना तब मिली जब सिद्धार्थ नाम के व्यक्ति ने अपने पिता के गायब होने की सूचना दी। पुलिस ने बताया कि जब मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया गया तो वह अस्सी घाट मिला। इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी है और होटल की भी तलाशी ली गई।

एक अन्य घटना में बदायूं में दादी और 3 साल की मासूम की हत्या कर दी गई। दोनों के शव सुबह बिस्तर पर मिले और दोनों के सिर पर हमला किया गया था। बच्ची का चेहरा खून से सना था और दादी के गले पर भी निशान थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है और महिला के समधी के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया है।

कानपुर की एडीएम रिंकी जायसवाल को सस्पेंड कर दिया गया है। उन पर 2018 में ग्राम विकास अधिकारी की भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप है। एसआईटी की जांच रिपोर्ट के बाद सरकार ने उन्हें सस्पेंड किया। वह कानपुर में डेढ़ साल से पोस्टेड हैं।

आगरा पुलिस कमिश्नर जे. रविंद्र गौड़ ने हाईकोर्ट में माफी मांगी है। कोर्ट की नाराजगी जताने के 5 घंटे में ही पहुंचे और अपनी जगह पर अधीनस्थ अधिकारी को भेज दिया। इसके बाद भी कोर्ट की नाराजगी से नहीं बच पाए और उन्होंने बिना शर्त माफी मांगी।

प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे उड़ान शुरू हो गई है। इंदौर से आया विमान प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड किया और now प्रयागराज एयरपोर्ट से 24 घंटे विमान सेवा शुरू रहेगी। रात में विमान सेवा शुरू होने के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट पर कैट टू लाइट की शुरुआत हो गई है और महाकुंभ को देखते हुए 25 शहरों के लिए विमानों की बुकिंग शुरू हो गई है।

बागपत कोतवाली पुलिस ने नकली नोटों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 500 रुपए के 440 और 100 रुपए के 80 नकली नोट बरामद किए हैं। मामला एक व्यापारी पिस्तेराम से धोखाधड़ी का है, जिन्होंने थाना कोतवाली बागपत में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संदीप और उसके दो साथियों – अब्बास और अरुण को गिरफ्तार कर लिया।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *