नगरीय प्रशासन मंत्री का आदेश, निगमों और नगर पालिकाओं में 10 जनवरी तक भरे जाएंगे 353 पद

नगरीय प्रशासन मंत्री का आदेश, निगमों और नगर पालिकाओं में 10 जनवरी तक भरे जाएंगे 353 पद
Share Now

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री और डिप्टी सीएम अरुण साव ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा की गई. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मंत्रालय से जुड़कर चर्चा की. इस दौरान निर्देश दिए गए कि सभी नगरीय निकायों की अनुकंपा नियुक्ति की लंबित प्रक्रियाएं 10 जनवरी तक पूरी कर ली जाएं. यह निर्देश मंत्री अरुण साव ने दिए. आपको बता दें कि नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा राज्य में 353 नए पद स्वीकृत किए गए हैं, ये पद अनुकंपा नियुक्ति के लिए रिक्त हैं, जिन पर भर्ती की जानी है।

काम में तेजी लाने के दिए निर्देश

बैठक के दौरान मंत्री ने सभी सीएमओ को प्रतिदिन वार्डों का दौरा करने के निर्देश दिए. निकायों में निर्माणाधीन अटल परिसर और नालंदा परिसरों के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. मंत्री साव ने अधोसंरचना मद और 15वें वित्त आयोग के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), एसटीपी निर्माण एवं आकांक्षात्मक शौचालय, अमृत मिशन 2.0 के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।


Share Now