मंगलवार को उत्तराखंड के देहरादून और अन्य इलाकों में बादल फटने से भारी तबाही हुई। बारिश और आपदा में 15 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग अभी भी लापता हैं। मसूरी में 2000 पर्यटक फंस गए हैं। उत्तराखंड के ही प्रेमनगर में स्वर्णा नदी के तेज बहाव के बीच एक बच्चा फंस गया जिसे NDRF ने बचाया। उधर जम्मू कश्मीर के कटरा में श्री माता वैष्णो देवी यात्रा बुधवार से शुरू हो गई। 26 अगस्त को यात्रा मार्ग पर आर्धकुंवारी मंदिर के पास लैडस्लाइड होने से माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित चल रही है। दो दिन पहले यात्रा शुरू होनी थी लेकिन बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। IMD ने उत्तर प्रदेश और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य राज्यों में भी यलो अलर्ट है। देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में मॉनसून सक्रीय है, लेकिन राजस्थान, गुजरात और पंजाब से मॉनसून की वापसी शुरू हो गई है। राज्यों में जाने बारिश का हाल…
UP-बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट:वैष्णो देवी यात्रा शुरू, दोनों रूट खुले; लैंडस्लाइड के कारण 22 दिन से बंद थी
