लुधियाना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू:हलवारा एयरपोर्ट को लेकर की समीक्षा; बोले-पंजाब के हृदय में रत्न बनेगा हवाई अड्डा

लुधियाना पहुंचे केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू:हलवारा एयरपोर्ट को लेकर की समीक्षा; बोले-पंजाब के हृदय में रत्न बनेगा हवाई अड्डा
Share Now

पंजाब के लुधियाना में आज केन्द्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू पहुंचे। बिट्टू ने हलवारा एयरपोर्ट की प्रगति और परिचालन स्थिति की समीक्षा के लिए एयरपोर्ट अथार्टी आफ इंडिया और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान अधिकारियों ने वर्तमान विकास और लंबित कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बिट्टू ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज मैंने प्रस्तावित समय-सीमा का पालन करने के महत्व पर जोर दिया। हलवारा एयरपोर्ट पर टीमों से शेष सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया। बिट्टू ने कहा कि जैसे ही का हलवारा एयरपोर्ट का काम पूरा होगा तो ये अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा सचमुच ताज का एक रत्न बनेगा। महत्वपूर्ण रूप से बढ़ेगा आर्थिक विकास- बिट्‌टू लुधियाना के रणनीतिक केंद्रीय स्थान के साथ, यह हवाई अड्डा एक महत्वपूर्ण प्रवेश द्वार के रूप में कार्य करेगा। बिट्टू ने कहा कि पंजाब के हृदय में ये हवाई अड्डा एक रत्न, जो क्षेत्रीय संपर्क और आर्थिक विकास को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाएगा। बैठक में अध्यक्ष जे.टी. राधाकृष्ण, लुधियाना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एलआईएएल), एसएस राजू, कार्यकारी निदेशक संचालन, डीके गौतम, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), अमित कुमार, महाप्रबंधक-आर्किटेक्चर, अमरजीत सिंह, कार्यवाहक हवाई अड्डा निदेशक शामिल थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *