केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली से दिया बड़ा संदेश, किसानों के लिए बोली ‘मन की बात’

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली से दिया बड़ा संदेश, किसानों के लिए बोली ‘मन की बात’
Share Now

Shivraj Singh Chauhan: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में झंडावंदन किया. उन्होंने दिल्ली से ही देशभर के किसानों के लिए बड़ा संदेश जारी किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है अन्नदाता को सुखी और संपन्न बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हृदय से धन्यवाद, उन्होंने किसान भाई-बहनों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमंत्रित किया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दिल में खेती और किसान हैं. हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता खेती है. मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे आपके सेवक के रूप में काम दिया गया है. इससे पवित्र काम क्या हो सकता है. प्रधानमंत्री मोदी जी का संकल्प है, अन्नदाता को सुखी और संपन्न बनान मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम की तर्ज पर किसान की बात कार्यक्रम जल्द ही शुरू किया जाएगा.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि वैज्ञानिक, विभाग के अधिकारी बैठेंगे और किसानों को जानकारी देंगे. जब कृषि मंत्री ने अपना स्वागत को लेकर कहा कि हम अपना स्वागत नहीं करवाएंगे, किसान मेहमान हैं और हम मेजबान, हम किसानो का स्वागत करेंगे. 


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *