बोकारो जिले की पिंडराजोरा पुलिस ने कमलडीह स्थित एक घर में चल रही नकली विदेशी शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यह फैक्ट्री सब्जी के कारोबार की आड़ में संचालित की जा रही थी। यहां से तैयार शराब बिहार के कई जिलों में भेजी जा रही थी। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चास पीके सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। भारी मात्रा में अवैध सामान बरामद पुलिस को फैक्ट्री से बड़ी मात्रा में अवैध सामग्री मिली। जब्त सामानों में पाउच सिलर मशीन, बोतल कैप सीलिंग मशीन, चार जारकिन केमिकल, दो पेटी खाली बोतलें, लगभग 50 कार्टून, प्लास्टिक ड्रम, जार, रंग के डब्बे और विभिन्न नामी कंपनियों के स्टिकर व रैपर शामिल हैं। पुलिस ने मौके पर ही जब्ती सूची बनाकर सभी सामान को कब्जे में ले लिया। अवैध फैक्ट्री के संचालक डब्लू साव सहित छह लोगों को पुलिस ने नामजद अभियुक्त बनाया है। अन्य आरोपियों में अंकित सिंह, श्याम कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह उर्फ बिड्ड, राहुल मंडल और कुश कुमार शामिल हैं। ये सभी चास थाना क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। वहीं, छापेमारी के दौरान कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। सब्जी की आड़ में भेजते थे शराब एसडीपीओ पीके सिंह ने बताया कि फैक्ट्री संचालक शराब को गाड़ियों में सब्जी के नीचे छिपाकर बिहार भेजते थे। ऊपर सब्जियां रखी जाती थीं ताकि जांच के दौरान किसी को शक न हो। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। इसमें शामिल सभी लोगों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से नकली विदेशी शराब की एक बड़ी खेप बाजार में जाने से रोकी गई है। पुलिस का मानना है कि यह झारखंड और बिहार में सक्रिय अवैध कारोबार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता है।
सब्जी की आड़ में बोकारो से बिहार जाती थी शराब:अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, ब्रांडेड कंपनियों के बोतल-रैपर मिला, 6 नामजद
