पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के बिंदाडीह गांव में शनिवार को एक सड़क हादसे में 55 वर्षीय सकल बेसरा की मौत हो गई। पत्थर लदा एक अनियंत्रित ट्रेलर सड़क किनारे स्थित एक कच्चे मकान में जा घुसा, जहां सकल बेसरा सो रहे थे। यह घटना डांगापाड़ा-शहरग्राम मुख्य सड़क पर हुई। ट्रेलर सीधे मकान में घुस गया ट्रेलर पत्थर लेकर शहरग्राम की ओर से हिरणपुर जा रहा था। बिंदाडीह गांव के पास चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिससे ट्रेलर सीधे मकान में घुस गया। सकल बेसरा मकान के अंदर मवेशियों की देखभाल के लिए सोए हुए थे। ट्रेलर पलटने से वे मलबे में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और मलबे से सकल बेसरा का शव बाहर निकाला। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस अधिकारियों के साथ हल्की नोकझोंक भी की। सूचना मिलने पर बीडीओ टुडू दिलीप, सीओ मनोज कुमार और थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मुआवजे के आश्वासन पर सड़क जाम हटा डांगापाड़ा के समाजसेवी मोहनलाल भगत और अन्य लोगों के हस्तक्षेप से ग्रामीणों को शांत किया गया। प्रशासन द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हटा लिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर पत्थर लदे वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने तेज गति वाले वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। गिट्टी लदे एक ट्रेलर के पलटने से घर में सोए हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है और यह भी देखा जा रहा है कि पत्थर लदे वाहन के पास माइनिंग परमिट था या नहीं। -रंजन कुमार, थाना प्रभारी
पाकुड़ में पत्थर लदा अनियंत्रित ट्रेलर कच्चे मकान में घुसा:घर में सो रहे शख्स की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
