अनियंत्रित ट्रैक्टर पोखर में पलटा, चालक की मौत

गणतंत्र दिवस परेड से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी के साथ ली सेल्फी…
Share Now

अनियंत्रित ट्रैक्टर पोखर में पलटा, चालक की मौत

मीरजापुर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। अहरौरा थाना क्षेत्र के आनंदीपुर ग्राम सभा में शनिवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पोखर में पलट गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना रात करीब 10 बजे की है, जब गिरधारी हरिजन (36) पुत्र शंकर, निवासी खाजगीपुर, ट्रैक्टर लेकर पहाड़ की ओर जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर आनंदीपुर-कंचनपुर से डकही जाने वाले मार्ग पर पहुंचा, वह अनियंत्रित होकर पोखर में पलट गया। ट्रैक्टर के नीचे दबने से गिरधारी की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे दबे चालक को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अहरौरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक गिरधारी हरिजन मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते था। घटना की जानकारी मिलते ही उसकी पत्नी बदहवास हो गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

थानाध्यक्ष अहरौरा ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि ट्रैक्टर किसका था। साथ ही हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *