अररिया जिले की नरपतगंज थाना पुलिस ने एनएच 27 पर वाहन चेकिंग के दौरान 1125 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के तिशीयौता थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार (पिता मंटू राय) और परमजीत कुमार (पिता कृष्णानंद राय) के रूप में हुई है। अररिया एसपी अंजनी कुमार ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह ऑपरेशन सीएपीएफ और स्टेटिक सर्विलांस टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ बिहार शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बरामद शराब और वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और इसका नेटवर्क कितना बड़ा है। एसपी ने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि नरपतगंज पुलिस की यह सफलता शराब तस्करों के लिए एक कड़ा संदेश है कि अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करी के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
अररिया में 1125 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, पिकअप जब्त
