बांका में पानी भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम:शौच के लिए निकले भाई-बहन की डूबकर मौत,परिवार में मचा कोहराम

बांका में पानी भरे गड्ढे में डूबे दो मासूम:शौच के लिए निकले भाई-बहन की डूबकर मौत,परिवार में मचा कोहराम
Share Now

बांका के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र के पपरवा गांव में सोमवार की शाम दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो मासूम भाई-बहन की पानी से भरे गड्ढे में डूबकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान गांव निवासी मनोज यादव की 12 वर्षीय पुत्री सुधा कुमारी और 6 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर महुआ टीकर समीप सड़क किनारे शौच करने गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और दोनों पास ही स्थित पानी से भरे गड्ढे में गिर पड़े। गड्ढा डेढ़ वर्ष पूर्व सड़क निर्माण कार्य के दौरान संवेदक द्वारा मिट्टी निकालने के कारण बना था, जिसे निर्माण कार्य के बाद भरा नहीं गया था। बरसात के मौसम में उस गड्ढे में पानी भर गया था, जो अब मासूमों की मौत का कारण बन गया। घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इस दौरान गांव के एक बच्चे ने गड्ढे में तैरता हुआ सुधा का शव देखा और शोर मचाया। ग्रामीणों ने तुरंत जुटकर दोनों के शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही बंधुआ कुरावा थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया। थानायक्ष ने बताया कि खेलने के क्रम में दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और पानी भरे गड्ढे में गिरने के कारण दोनों की मौत हो गई। पिता दिल्ली में करते हैं मिस्त्री का काम घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। मृतक बच्चों के दादा अनिल यादव, मां कविता देवी, चाचा अनंत यादव सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मनोज यादव दिल्ली में रहकर मिस्त्री का काम करते हैं और उनके यही दो संतानें थीं। घटना की जानकारी उन्हें भी दे दी गई है। ग्रामीणों ने विभाग और संवेदक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान खोदे गए गड्ढे को भरने में लापरवाही बरती गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *