औरंगाबाद के कुटुंबा थाना की पुलिस ने एक देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार की है।हथियार के साथ जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें कुटुंबा थानाक्षेत्र के ही फेंकू बिगहा गांव निवासी भोला उर्फ अभिषेक कुमार व गोडियारपुर गांव निवासी सचिन कुमार शामिल है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि फेकू बिगहा गांव स्थित फुस की एक झोपड़ी में तीन लोगों द्वारा हथियार लेकर अपराध करने की योजना बनाने की सूचना मिली थी।सटीक सूचना के आधार पर जब पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो पुलिस की भनक लगते ही चार लोग भागने लगे। इस क्रम में पुलिस बल के सहयोग से भोला उर्फ अभिषेक को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की निशानदेही पर झोपड़ी से कट्टा और जिंदा कारतूस किया बरामद पकड़े जाने के बाद भोला उर्फ अभिषेक के निशानदेही पर झोपड़ी से एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद की गई। इसके साथ ही भोला के निशानदेही पर गोडियारपुर गांव स्थित सरकारी स्कूल के छत से सचिन कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में दोनों ने मामले में संलिप्तता स्वीकार किया है। थानाध्यक्ष के अनुसार भोला उर्फ अभिषेक ने बताया कि दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में हर्ष फायरिंग करने के लिए चार दोस्त मिलकर देशी कट्टा एवं कारतूस लाए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि आपराधिक गतिविधि एवं शराब धंधा से जुड़े लोगों पर पुलिस की सख्त नजर है। ऐसे लोगों को हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
औरंगाबाद में देशी कट्टा, जिंदा कारतूस के साथ दो गिरफ्तार:औरंगाबाद में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में हर्ष फायरिंग की थी तैयारी, दो आरोपी फरार
