पश्चिम चंपारण में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पारदर्शी चुनाव को बताया प्राथमिकता

पश्चिम चंपारण में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पारदर्शी चुनाव को बताया प्राथमिकता
Share Now

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत पश्चिम चंपारण जिले में मतदान दलों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण की शुरुआत हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। यह प्रशिक्षण 8 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक जिले के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। इस चरण में संत जोसेफ हायर सेकेंडरी स्कूल, रामेश्वर सिंह यादव कॉलेज, विपिन उच्च विद्यालय और राज इंटर कॉलेज, बेतिया जैसे चार प्रमुख प्रशिक्षण केंद्रों पर प्रतिदिन लगभग 6092 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग की तकनीकी और व्यावहारिक ट्रेनिंग प्रशिक्षण के दौरान, सभी पीठासीन अधिकारियों (PO) और प्रथम मतदान पदाधिकारियों (P-1) को ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग की तकनीकी और व्यावहारिक जानकारी ‘हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग’ के माध्यम से दी जा रही है। इसमें प्रत्येक कर्मी से 100-100 मत डलवाकर अभ्यास कराया जा रहा है। प्रशिक्षक मतदान केंद्र पर होने वाली पूरी प्रक्रिया का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण के प्रशिक्षण के बाद सभी कर्मियों की एक परीक्षा ली जाएगी। इस परीक्षा में असफल रहने वाले कर्मियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मतदान प्रक्रिया पारदर्शी, निर्बाध कराने का निर्देश कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक मतदान कर्मी लोकतंत्र का प्रहरी है। इसलिए चुनाव प्रक्रिया की पूरी जानकारी और व्यावहारिक दक्षता अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर दिया कि पश्चिम चंपारण जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान प्रक्रिया पारदर्शी, निर्बाध और त्रुटिरहित ढंग से संपन्न होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि यह प्रशिक्षण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की तैयारी का एक महत्वपूर्ण चरण है। कर्मियों को ईवीएम संचालन, मतदाताओं की पहचान, मॉक पोल, फाइनल पोल और सीलिंग प्रक्रिया सहित हर पहलू पर गहनता से प्रशिक्षित किया जा रहा है। कुमार ने सभी कर्मियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने, समय पर उपस्थित रहने और किसी भी तकनीकी शंका का तुरंत समाधान करने की अपील की। इस अवसर पर वरीय प्रभारी पदाधिकारी प्रशिक्षण कोषांग कुमार रविंद्र, नोडल पदाधिकारी रविंद्र कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *