मधुबनी जिले में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के लिए निर्वाचन कर्मियों का प्रशिक्षण शनिवार तीसरे दिन भी जारी रहा। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन जिले के तीन प्रशिक्षण केंद्रों पर लगभग 5400 मतदानकर्मी दो पालियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण केंद्रों में राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, सागरपुर, पंडौल शामिल है, जहाँ पीठासीन अधिकारी (PO) और मतदान अधिकारी-1 (P1) वर्ग के 1200-1200 कर्मी प्रशिक्षण ले रहे हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल, बसुआरा में मतदान अधिकारी-2 (P2) और मतदान अधिकारी-3 (P3) वर्ग के 900-900 कर्मी तथा डॉन बॉस्को स्कूल, बसुआरा में भी P2 और P3 वर्ग के 600-600 कर्मी प्रशिक्षित किए जा रहे हैं। मुख्य प्रशिक्षकों ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी मतदानकर्मियों को मतदान प्रक्रिया के हर चरण से पूरी तरह परिचित कराना है। प्रशिक्षण में मशीन संचालन, ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) का उपयोग, दस्तावेज संधारण, आचार संहिता का पालन, आपातकालीन परिस्थितियों का प्रबंधन और मतदान स्थल पर व्यवस्थित संचालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इससे कर्मी मतदान दिवस पर अपनी जिम्मेदारियों को कुशलता और निष्पक्षता से निभा सकेंगे। प्रशिक्षण स्थलों पर स्वीप कोषांग, मधुबनी द्वारा मतदाता जागरूकता स्टॉल, सेल्फी प्वाइंट और सूचना बोर्ड लगाए गए हैं। इन गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए कर्मियों को जागरूक किया जा रहा है। कर्मियों ने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें लेकर सक्रिय योगदान का संकल्प लिया और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
मधुबनी में मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी:ईवीएम, वीवीपैट, मॉक पोल पर विशेष ध्यान, आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया
