मधुबनी में सोमवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सुचारु संचालन के लिए मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण पाँचवे दिन भी जारी रहा। यह प्रशिक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी आनंद शर्मा के पर्यवेक्षण में जिले के तीन प्रमुख केंद्रों पर संचालित हो रहा है। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय (सागरपुर, पंडौल), दिल्ली पब्लिक स्कूल (बसुआरा) और डॉन बॉस्को स्कूल (बसुआरा) में बड़ी संख्या में मतदानकर्मियों ने भाग लिया। दो शिफ्टों में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रेसाइडिंग ऑफिसर, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी शामिल हैं। कर्मियों को मतदान दिवस की पूरी प्रक्रिया का क्रमवार अभ्यास कराया जा रहा है, जिसमें EVM और VVPAT मशीनों का डेमो, मॉक पोल, मतगणना चेकलिस्ट, आचार संहिता का अनुपालन और मतदाताओं के प्रति व्यवहारिक दृष्टिकोण पर विशेष सत्र शामिल हैं। मुख्य प्रशिक्षकों ने बताया कि मतदानकर्मी लोकतंत्र के प्रहरी हैं, और उनका प्रशिक्षित व आत्मविश्वासी होना स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद कर्मियों में मतदान दिवस के संचालन को लेकर उल्लेखनीय आत्मविश्वास देखा जा रहा है। जिला स्वीप (SVEEP) कोषांग, मधुबनी द्वारा प्रशिक्षण स्थलों पर आकर्षक मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी, मतदाता शपथ, सेल्फी प्वाइंट और मतदान संबंधी सूचना की व्यवस्था की गई है। इन गतिविधियों से न केवल प्रशिक्षण स्थल पर लोकतांत्रिक उत्सव का माहौल बना है, बल्कि कर्मियों में मतदाता जागरूकता को लेकर सकारात्मक संदेश भी जा रहा है।
मधुबनी में चुनाव कर्मियों का प्रशिक्षण जारी:EVM और VVPAT मशीनों का डेमो, मॉक पोल, मतगणना चेकलिस्ट की जानकारी दी गई
