बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर ब्याही मोड़ के पास एक गड्ढे में सामान से लदा ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान दो बाइक सवार उसकी चपेट में आने से बाल-बाल बचे। यह घटना सोमवार रात करीब आठ बजे हुई। देवघर से चांदन बाजार की ओर आ रहे ट्रैक्टर का संतुलन ब्याही मोड़ पर बने गहरे गड्ढे में बिगड़ गया, जिससे वह सड़क के बीचो-बीच पलट गया। इसी क्रम में ब्याही मोड़ पर मिठाई ले रहे बाइक चालक ठाकुर यादव की स्कूटी भी ट्रैक्टर की चपेट में आ गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना से एक दिन पहले, इसी स्थान पर एक टोटो पलटने से एक महिला का हाथ टूट गया था। स्थानीय दुकानदारों के अनुसार, ब्याही मोड़ पर यह गड्ढा पिछले चार महीने से बना हुआ है। श्रावणी मेले के दौरान भी यहां लगभग एक दर्जन वाहन पलटे थे, जिसमें कई यात्री घायल हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर चांदन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। स्थानीय दुकानदारों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस गड्ढे की मरम्मत नहीं की गई, तो यहां कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
चांदन में ट्रैक्टर पलटा, बाल-बाल बचे बाइक सवार:ब्याही मोड़ पर गड्ढा बना दुर्घटना का कारण, मरम्मत की मांग
