चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत व अन्य कार्यों के कारण 11 अक्टूबर से 20 जनवरी 2026 तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के डिप्टी चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया गया है कि राउरकेला से कासबहाल और बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला स्टेशनों के बीच 11 अक्टूबर से लेकर 20 जनवरी 2026 के बीच अप व डाउन रेल लाइन की मरम्मता का कार्य टीआरटी मशीनों द्वारा होगा। इसके कारण प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 05:30 घंटे के मेगा ब्लॉक लेकर टीआरटी मशीनों से काम होगा। साउथ बिहार, इतवारी टाटा एक्सप्रेस, राउरकेला-जगदलपुर एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें इस दौरान कैंसिल रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत को लेकर ये ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें -योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस (18478) और पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस(18477) कोटाटानगर की जगह झारसुगुडा, संबलपुरसिटी, कटक होकर चलाया जाएगा। -13288 आरा–दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस कुछ दिनों तक टाटानगर की जगह कांड्रा और सीनी स्टेशन होकर दुर्ग जाएगी।
11-20 जनवरी तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित:तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलेंगी, कैंसिल गाड़ियों की देखिए लिस्ट
