​​​​​​​11-20 जनवरी तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित:तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलेंगी, कैंसिल गाड़ियों की देखिए लिस्ट

​​​​​​​11-20 जनवरी तक 16 यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित:तीन ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से भी चलेंगी, कैंसिल गाड़ियों की देखिए लिस्ट
Share Now

चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की‎ मरम्मत व अन्य कार्यों के कारण 11 ‎अक्टूबर से 20 जनवरी 2026 तक 16‎ यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। ‎इसको लेकर दक्षिण-पूर्व रेलवे के डिप्टी‎ चीफ ऑपरेशंस मैनेजर श्रीनिवास सामंत‎ ने नोटिफिकेशन जारी किया है। बताया ‎गया है कि राउरकेला से कासबहाल और ‎बंडामुंडा ए केबिन से राउरकेला स्टेशनों‎ के बीच 11 अक्टूबर से लेकर 20 ‎जनवरी 2026 के बीच अप व डाउन‎ रेल लाइन की मरम्मता का कार्य‎ टीआरटी मशीनों द्वारा होगा। ‎इसके कारण प्रत्येक मंगलवार और‎ शनिवार को 05:30 घंटे के मेगा ‎ब्लॉक लेकर टीआरटी मशीनों से‎ काम होगा। साउथ बिहार, इतवारी‎ टाटा एक्सप्रेस, राउरकेला-जगदलपुर‎ एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेनें इस दौरान ‎कैंसिल रहेंगी। वहीं, कई ट्रेनों को ‎परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।‎ चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल पटरियों की मरम्मत को लेकर ये ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी ‎ शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें‎ -योगनगरी‎ ऋषिकेश-पुरी उत्कल‎ एक्सप्रेस (18478)‎ और पुरी-ऋषिकेश ‎उत्कल एक्सप्रेस‎(18477) को‎टाटानगर की जगह‎ झारसुगुडा, संबलपुर‎सिटी, कटक होकर‎ चलाया जाएगा।‎‎ -13288 आरा–दुर्ग‎ साउथ बिहार एक्सप्रेस ‎कुछ दिनों तक टाटानगर‎ की जगह कांड्रा और ‎सीनी स्टेशन होकर दुर्ग‎ जाएगी।‎


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *