जालंधर में बारहसिंगा घुसने से मची अफरातफरी:लोगों ने घेराबंदी कर जाल में फंसाया, जंगलात कर्मियों ने आकर छुड़ाया; कई जगह चोट लगी

जालंधर में बारहसिंगा घुसने से मची अफरातफरी:लोगों ने घेराबंदी कर जाल में फंसाया, जंगलात कर्मियों ने आकर छुड़ाया; कई जगह चोट लगी
Share Now

पंजाब के जालंधर में शनिवार को एक बारहसिंगा घुस गया। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों इकट्ठा हुए तो उन्हें देख बारहसिंगा डर गया और इधर-उधर भागने लगा। लोगों ने जाल लगाकर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह इधर-उधर भागने-कूदने लगा। इसमें उसे कई जगह से चोटें भी लग गईं। काफी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे जाल में फंसा लिया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग कर्मियों ने किसी तरह बारहसिंगा को काबू किया और अपने साथ ले गई। टीम ने वन विभाग कार्यालय में लेकर उसका उपचार भी किया। इससे पहले वनकर्मियों ने लोगों को सावधान रहने के लिए कहा। बताया कि सर्दी शुरू हो गई है, ऐसे में जंगली जानवरों के रिहायशी इलाकों में आने की घटनाएं बढ़ जाती है। पिछले साल सर्दियों में 70 जंगली जानवरों को रेस्क्यू किया गया था। यहां जानिए कैसे पकड़ा गया बारहसिंगा… परागपुर पुलिस को दी गई थी पहले जानकारी
परागपुर पुलिस चौकी के एएसआई गुरदयाल ने बताया कि उनको गांव छोटे गोट से एक लड़के अजय का फोन आया था। उसने बताया कि कोई जंगली जानवर उनके गांव में घुस आया है। इस पर पुलिस ने वन विभाग की टीम को सूचित किया और मौके पर पहुंची और पुलिस के पहुंचने तक गांव वालों ने जाल में बारहसिंगा को कैद कर लिया था। जालंधर में पहले भी रिहायशी इलाकों में घुस चुके जंगली जानवर
जालंधर के रिहायशी इलाकों में पहले भी जंगली जानवरों के घुसने की घटनाएं हो चुकी है। करीब दस माह पहले संतोखपुरा इलाके में जंगली सांभर के आने से अफरा-तफरी मच गई थी। जब लोगों ने अचानक सांभर को सड़क पर भागते देखा तो वे जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। भयभीत सांभर ने कई वाहनों को भी टक्कर मारी थी। लोगों की भीड़ जुटती देख वह घबरा गया। जिसके बाद सांभर इधर-उधर भागने लगा। सांभर ने प्लाट में खड़ी गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी तो वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को पकड़ लिया। पिछले साल 70 जानवरों को रेस्क्यू किया गया था
रेंज आफिसर फारेस्ट जसवंत सिंह ने बताया कि रात को हल्की सर्दी शुरू हो गई है। ऐसे में धूप के लिए कई बार जानवर जंगल से भटककर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। सर्दियों में ऐसी घटनाएं अकसर होती हैं, इसलिए लोग सतर्क रहें और किसी जानवर के आने पर विभाग को तुरंत सूचित करें। उन्होंने बताया कि परागपुर क्षेत्र में पकड़े गए बारहसिंगा को होशियारपुर, चौहाल एरिया के घने जंगल में छोड़ा जाएगा। पकड़ने के दौरान उसे कई जगह चोटें लगी है, जिनका उपचार किया जा रहा है। इसके बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *