गया के परैया प्रखंड में नदी के गहरे पानी में एक युवक डूब गया। यह घटना मंझीयावा पंचायत के ऊपरहुली गांव में हुई। लापता युवक की पहचान सगुनी मांझी के रूप में हुई है, जो इसी गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम युवक को नदी से निकालने का लगातार प्रयास कर रही है। लेकिन, अभी तक युवक का कुछ भी पता नहीं चला है। थानाध्यक्ष सर्वनारायण भी घटनास्थल पर मौजूद रहे परैया अंचलाधिकारी केशव किशोर और परैया थानाध्यक्ष सर्वनारायण भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। उन्होंने एसडीआरएफ टीम को बुलाया है। आज शाम तक खोज अभियान जारी रहा। एसडीआरएफ को अभी तक युवक का कोई अता – पता नहीं चला है। लेकिन, खोज अभी भी जारी है।
गयाजी में नदी में डूबने से युवक हुआ लापता:SDRF की टीम तलाश में जुटी, खोजबीन जारी, थानाध्यक्ष भी घटनास्थल पर पहुंचे
