गया शहर के चंदौती प्रखंड के कुजापी गांव में 1 अक्टूबर को आकाशीय बिजली गिरने से जयंती देवी मौत हो गई थी। घटना उस समय हुई जब महिला खेत में जानवर के लिए घास काट रही थी। मृतक महिला के परिजन ने जिलाधिकारी से आपदा राहत कोष से सहायता राशि की मांग की है। मृतका जयंती देवी के बेटे संतोष कुमार ने सोमवार को जिलाधिकारी को लिखित आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार अत्यंत गरीब है और आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। उनके पास अपनी माता के अंतिम संस्कार के लिए भी पर्याप्त पैसे नहीं हैं। संतोष कुमार ने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द आपदा राहत कोष से सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। खेत में छिपने की जगह नहीं थी घटना 1 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे हुई। जयंती देवी कुजापी आहार में घास काटने गई थीं, तभी अचानक तेज बारिश और बिजली कड़कने लगी। खेत में वो अकेली थी। आसपास छिपने की जगह भी नहीं थी। इसी बीच आकाशीय बिजली की चपेट में वो आ गई। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जयंती देवी के शव को घर ले आए। दुखद घटना से गांव में शोक का माहौल है।
गयाजी में आकाशीय बिजली से महिला की मौत:खेत में मवेशी के लिए घास काट रही थी, बेटे ने डीएम से आर्थिक सहायता का किया अनुरोध
