साल का सबसे ताकतवर तूफान रगासा हॉन्गकॉन्ग पहुंचा:हवा की रफ्तार 200kmph, इससे ताइवान में 14 मौतें; चीन ने 20 लाख लोगों को हटाया

साल का सबसे ताकतवर तूफान रगासा हॉन्गकॉन्ग पहुंचा:हवा की रफ्तार 200kmph, इससे ताइवान में 14 मौतें; चीन ने 20 लाख लोगों को हटाया
Share Now

हॉन्गकॉन्ग में मंगलवार को इस साल का सबसे शक्तिशाली तूफान सुपर टाइफून रागासा पहुंचा। इस दौरान 200 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इसके चलते भारी बारिश हो रही है जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। हॉन्गकॉन्ग सरकार ने बुधवार को टाइफून वॉर्निंग सिग्नल 10 (सबसे शक्तिशाली तूफान) जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में तूफान घनी आबादी वाले शहरों पहुंच सकता है। इसके साथ ही समुद्र का स्तर दोपहर तक 4 मीटर (13 फीट) तक पहुंच सकता है। रागासा का असर ताईवान और चीन तक देखने को मिल रहा है। ताईवान में तूफान से 14 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हुए हैं। वहीं, 129 लोग लापता हैं। वहीं, चीन ने समुद्री इलाकों से 20 लाख लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया है। मौसम ब्यूरो ने रागासा को ‘तूफानों का राजा’ कहा है। रागासा एक फिलिपीनी शब्द है, जिसका मतलब ‘जुनूनी’ होता है। तूफान के 10 फुटेज… हॉन्गकॉन्ग में उड़ानें रद्द, ताइवान में संचार सेवाएं ठप हुई हॉन्गकॉन्ग के फुलरटन होटल में समुद्र का पानी घुस गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। त्सेंग क्वान और लांताउ द्वीप पर हवाई अड्डे के पास बाढ़ ने समुद्र तटों को तबाह कर दिया। हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर भी टाइफून का असर दिखा। सुरक्षा कारणों से सैकड़ों उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और हजारों यात्री फंसे रहे। शहर की मेट्रो और बस सेवाएं भी बाधित हुईं। कई इलाकों में पानी भरने से दुकानें और घरों को नुकसान पहुंचा है। यहां प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। ताइवान में स्थिति और भी गंभीर है। यहां भारी बारिश से लैंडस्लाइड और जलभराव की घटनाएं सामने आईं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। खराब मौसम की वजह से सेना और बचाव दल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में बिजली और संचार सेवाएं ठप हो गई हैं, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। चीन ने रेड अलर्ट जारी किया चीन के गुआंगडोंग प्रांत के तट की ओर बढ़ते हुए टाइफून की तीव्रता बरकरार रहने की उम्मीद है। यहां शेनझेन और गुआंगझोउ जैसे घनी आबादी वाले शहर हैं। यहां125 मिलियन से ज्यादा लोग रहते हैं, दोपहर तक इसके पहुंचने की उम्मीद है। चीन के गुआंगडोंग प्रांत में 20 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। ग्वांगझोउ और शेनझेन जैसे बड़े शहरों में स्कूल, परिवहन और हवाई सेवाएं बंद हैं। चीन ने इस साल पहली बार ऊंची समुद्री लहरों के लिए रेड अलर्ट जारी की है, जिसमें 2.8 मीटर (9 फीट) तक की तूफानी लहरों का पूर्वानुमान लगाया गया है। —————————————- ये खबर भी पढ़ें… इटली में फिलिस्तीन समर्थकों ने तोड़फोड़-आगजनी की: 60 पुलिसकर्मी घायल; फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देने से नाराज, PM मेलोनी के खिलाफ नारेबाजी इटली में हजारों लोग हिंसक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की सरकार ने फिलिस्तीन को आजाद देश की मान्यता देने से इनकार कर दिया है। सोमवार से शुरू हुए विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए मिलान समेत कई प्रमुख शहरों में सड़कें ब्लॉक कर दी गईं और पोर्ट बंद कर दिए गए। पूरी खबर पढ़ें…


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *