नंबर ब्लॉक करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की:शारीरिक संबंध के बाद सिलबट्टे से सिर कूचकर मारा था, वेंटिलेटर के रास्ते घुसा था घर में

नंबर ब्लॉक करने पर प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या की:शारीरिक संबंध के बाद सिलबट्टे से सिर कूचकर मारा था, वेंटिलेटर के रास्ते घुसा था घर में
Share Now

पलामू स्थित लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में 30 सितंबर की रात हुई लाखो देवी (35) हत्याकांड का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। शादीशुदा महिला की हत्या उसके ही प्रेमी ने की थी। लाखो देवी ने प्रेमी का नंबर ब्लॉक कर दिया था। इस बात के विवाद में आरोपी संदीप कुमार (26) ने उसकी हत्या की थी। लेस्लीगंज थाना थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया कि आरोपी को रांची रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि हत्या से पूर्व उसने लाखो देवी के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे। इसके बाद सिलबट्टे से कूचकर महिला की हत्या कर दी। मृतका के पिता ने दर्ज कराई थी एफआईआर थाना प्रभारी ने बताया कि 1 अक्टूबर को लाखो देवी का शव उसके घर में मिला था। मृतका के पिता अवधेश भईयां ने इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोपी संदीप ने पुलिस को बताया कि लाखो देवी से उसका प्रेम संबंध था। दोनों के बीच अवैध संबंध भी थे। बेंगलुरु से लौटने पर प्रेमी-प्रेमिका के बीच हुआ था विवाद संदीप कुमार कमाने के लिए बेंगलुरु चला गया, तो लाखो देवी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया था। 23 सितंबर को बेंगलुरु से लौटने पर उसे पता चला कि लाखो देवी किसी और व्यक्ति से फोन पर बात करती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ। मृतका का मोबाइल वेंटिलेटर के रास्ते ले गया था 30 सितंबर की रात संदीप वेंटिलेटर के रास्ते लाखो देवी के घर में घुस गया। उसने सहमति से लाखो देवी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद नंबर ब्लॉक करने की बात पर दोनों में विवाद और हाथापाई होने लगी। संदीप ने पहले रोटी बनाने वाले पीढ़ा से लाखो देवी को घायल किया, फिर घर में रखे सिलबट्टे से उसका सिर कूच दिया। हत्या के बाद आरोपी मृतका का मोबाइल और खून से सना चादर वेंटिलेटर से बाहर ले गया। उसने इन्हें पास के सूखे कुएं में फेंक दिया और अपने खून लगे कपड़े (गंजी व शर्ट) वहीं झाड़ी में छिपा दिए। अगले दिन वह घर से फरार हो गया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का मोबाइल, चादर और आरोपी के खून लगे कपड़े बरामद किए हैं। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *