कांग्रेस जिलाध्यक्षों के लिए एआईसीसी से आए ऑब्जर्बरों ने अपनी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को सौंप दी है। राज्य के सभी 24 जिलों के लिए एआईसीसी ने कुल 24 ऑबजर्वर नियुक्त किए थे। सभी ऑबजर्वर लगातार सात दिनों तक संबंधित जिलों में रहे और जिलाध्यक्ष के पद के लिए प्रखंड और पंचायत स्तर पर जाकर जानकारी जुटाई। इसके बाद जिलाध्यक्ष के लिए उपयुक्त पाए जाने वाले अधिकतम छह उम्मीदवार और कम से कम दो उम्मीदवार का नाम केंद्रीय नेतृत्व को बंद लिफाफे में सौंप दिया है। जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा हर जिला के लिए दो-दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए थे। इन लोगों ने भी अपनी-अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस को बंद लिफाफे में सौंप दी है। जिसे लेकर प्रदेश प्रभारी दिल्ली चले गए हैं। बताया जा रहा है कि 30 सितंबर तक जिलाध्यक्षों के नाम की घोषणा दिल्ली से की जा सकती है। हालांकि अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की सहमति से ही घोषणा होगी। वे जिले के संबंधित ऑबजर्वर से बात करके ही जिलाध्यक्षों के नाम की मंजूरी देंगे। इसमें सभी वर्गों का भी ध्यान रखा जाएगा।
4 दिनों में जारी हो सकती है कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची
