‘जिस सरकार में भ्रष्टाचारी, वो जनता के हित में नहीं’:समस्तीपुर में आइसा-आरवाईए ने निकाला मशाल जुलूस, कहा- घोटाले की परत खुलती जा रही

‘जिस सरकार में भ्रष्टाचारी, वो जनता के हित में नहीं’:समस्तीपुर में आइसा-आरवाईए ने निकाला मशाल जुलूस, कहा- घोटाले की परत खुलती जा रही
Share Now

समस्तीपुर में ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) और इंकलाबी नौजवान सभा (आरवाईए) ने भगत सिंह के जन्मदिवस के मौके पर देशव्यापी हुंकार दिवस पर रविवार देर शाम मशाल जुलूस निकाला। जुलूस शहर की पुरानी बस स्टैंड, पोस्ट ऑफिस से ओवर ब्रिज होते हुए मगरदही घाट स्थित भगत सिंह स्टैचू पर आकर समाप्त हुआ। शहीद ए आजम भगत सिंह के स्टैचू पर आइसा-आरवाईए नेताओं ने माल्यार्पण किया। इसके बाद सभा की गई। अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज और संचालन आरवाईए जिला सचिव रौशन कुमार ने किया। आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा इस जुलूस के जरिए साफ संदेश दिया कि आजादी के 77 साल बाद भी नौजवानों की जिंदगी गुलामी जैसी हालत में धकेल दी गई है। जिसके तरह भगत सिंह ने अपने समय में चेतावनी दी थी कि अंग्रेजों के जाने के बाद सत्ता पर भूरे अंग्रेज काबिज हो जाएंगे और वे भी अंग्रेजों की तरह जनता का शोषण करेंगे, आज भगत सिंह की कही यह बात पूरी तरह सच साबित हो रही है। आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने कहा कि बिहार कि डबल इंजन सरकार ने भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं लांघ दी हैं, बिहार सरकार के कई मंत्रियों और सांसदों का खुला भ्रष्टाचार जनता के सामने आ चुका है और जिस सरकार में मंत्री ही चरम भ्रष्टाचार में डूबे हों और घोटालों की परतें लगातार उजागर हो रही हों, वह सरकार जनता के हित में नहीं हो सकती। मौके पर ये रहे मौजूद मौके पर आरवाईए जिला कार्यालय सचिव राहुल कुमार, नगर सचिव कुंदन कुमार, जिला उपाध्यक्ष नवीन कुमार, आइसा जिला उपाध्यक्ष दीपक यदुवंशी, अनिल कुमार, सह सचिव द्राक्षा जवी, मो. फरमान , मो फैयाज, विवेक कुमार सिंह, विशाल कुमार, रोहित,मो तौसीफ, राहुल कुमार, धीरज, सोनू कुमार,शिवा कुमार, मोनू, पप्पू कुमार, आदित्य,मो आफताब,मो मकबूल, अभिषेक व आरवाईए नेता राजीव कुमार, अनिल शर्मा, रोहित साहनी, तिलक सदा, मुरली कुमार, मधुकर राम, मुरली कुमार, परीक्षण सदा, मो. साहिद, रामू सदा, भुल्ला सदा सहित सैकड़ो नौजवान मार्च में शामिल थे।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *