पंजाब-चंडीगढ़, हिमाचल में रावण दहन:लुधियाना में चीफ गेस्ट बाल-बाल बचे; कुल्लू में तहसीलदार के जूतों से देवता नाराज हुए

पंजाब-चंडीगढ़, हिमाचल में रावण दहन:लुधियाना में चीफ गेस्ट बाल-बाल बचे; कुल्लू में तहसीलदार के जूतों से देवता नाराज हुए
Share Now

पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में आज (2 अक्टूबर) को दशहरा मनाया गया। लुधियाना में सबसे बड़ा 121 फीट ऊंचा रावण जलाया गया। लुधियाना के उपकार नगर में पुतले को आग लगाते ही तेज धमाके हुए, जिससे चीफ गेस्ट बाबा मीना शाह बाल-बाल बच गए। इसी इलाके में लोग जली हुई लकड़ी उठाने के लिए दौड़ पड़े। एक पुतले ने रावण की आवाज निकालकर दर्शकों को चौंका दिया। अमृतसर के वेरका इलाके में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के पुतले जलाए गए। वहीं दुर्ग्याणा मंदिर के पास रावण दहन देखने पहुंचे लोग फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर चढ़ गए, जिससे अफरा तफरी मच गई। चंडीगढ़ के सेक्टर 17 और 46 में भव्य रावण दहन हुआ, लेकिन सेक्टर 30 में एक शरारती तत्व ने तय समय से पहले ही पुतले को आग लगा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मोहाली में भी रावण दहन के बाद जबरदस्त आतिशबाजी देखने को मिली। जालंधर में मौसम ने रावण दहन में खलल डाला। तेज बारिश और हवाओं के कारण दो पुतले टूट गए और एक नीचे गिर गया। इसके बावजूद साईं दास स्कूल में 100 फीट का पुतना दहन किया गया। इसी जिले के रायपुर रसूलपुर गांव में यूट्यूबर रोजर संधू द्वारा औरंगजेब का पुतला जलाने की योजना थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर पुतला जब्त कर लिया और रोजर को नजरबंद कर दिया। शिमला में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने रावण दहन किया। वहीं, कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव में उस समय विवाद हो गया जब एक तहसीलदार जूते पहनकर मंच पर पहुंच गया, जिस पर लोगों ने आपत्ति जताई। रावण दहन के PHOTOS… दशहरे से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए..


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *