लुधियाना में दरेसी दशहरा मेले का विवाद बढ़ा:MLA और ठेकेदार आमने-सामने; विधायक बोले- ठेकेदार पर मानहानि का केस करूंगा

लुधियाना में दरेसी दशहरा मेले का विवाद बढ़ा:MLA और ठेकेदार आमने-सामने; विधायक बोले- ठेकेदार पर मानहानि का केस करूंगा
Share Now

पंजाब के लुधियाना में बीते दिन दरेसी मेले के ठेकेदार द्वारा विधायक अशोक पराशर पप्पी पर 10 लाख रुपए मेला चलाने की एवज में मांगने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर ठेकेदार द्वारा खुद पर पेट्रोल डाल कर सुसाइड करने की भी कोशिश की थी। दरेसी मेला बीती रात तक बंद रहा था और भगवान श्री रामचंद्र जी का डोला भी करीब 4 घंटे रुका रहा। कांग्रेस प्रदेश प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने मेला मेला फिर से शुरू करवाया था। वड़िंग ने भी सीधे तौर पर कहा था कि यदि कोई ठेकेदार को तंग करेगा तो वह ठेकेदार का डट कर साथ देंगे। विधायक पराशर की अतिक्रमण करने पर सीधी चेतावनी इस मेले का विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है। विधायक पराशर और ठेकेदार अशोकी अब आमने -सामने है। विधायक पराशर ने सीधे तौर पर चेतावनी दी है कि मुझे राजनीतिक कारणों से बदनाम किया जा रहा है। पैसे मांगने का यदि कोई सबूत है तो ठेकेदार सार्वजनिक करें। ठेकेदार खुद पर पता नहीं पानी डाल कर आत्महत्या का ड्रामा करके क्या साबित करना चाहता है। विधायक ने कहा कि जितनी जगह ठेकेदार को मिली है वह उतनी जगह में मेला चलाए। यदि सड़क पर उसने अतिक्रमण किया और ट्रैफिक बाधित हुआ तो प्रशासन अपनी कार्रवाई जरूर करेगा। विधायक बोले-ठेकेदार पर मानहानि का केस करूंगा विधायक पराशर ने कहा कि जिस जगह मेला आयोजित किया जा रहा है, वहां अस्पताल और स्कूल भी नजदीक है। यदि वहां ट्रैफिक जाम रहेगा तो हलके के लोगों को दिक्कत आएगी। कई लोगों की शिकायतें भी मिल चुकी है कि मेले के बाहर दुकान लगाने वालों से ठेकेदार उगाही करता है। गरीब लोगों ने यदि मेले में अपना काम करना है तो उन्हें मुफ्त में दुकानें लगाने दे। फड़ी लगाने वालों से ये ठेकेदार 2 हजार रुपए ले रहा है। दरेसी मेले की संस्था भी 1 करोड़ रुपए लेकर ये ठेका देती है। मेला प्रबंधकों से भी निवेदन है कि वह गरीब की सेवा करें, ठेकेदार की नहीं। मुझे हिन्दू होने के लिए किसी का सटिर्फिकेट लेने की जरूरत नहीं है। ये ठेकेदार निगम में चौथा दर्जा का मुलाजिम है। मैं इसकी भी विजिलेंस जांच करवाऊंगा और इस पर मानहानि का केस करुंगा। आत्मदाह की कोशिश करने वाले ठेकेदार ने ये आरोप लगाए… विधायक पुलिस को भेज कर बंद करवा रहा दुकानें मेले के ठेकेदार अशोकी ने कहा मैंने दरेसी दशहरा मेले का ठेके लिया हुआ है। विधायक ने खुद अपने मुंह से मुझे कहा कि उन्हें 10 लाख रुपए चाहिए, तभी वह मेला चलने देंगे। हम 70 वर्ष से दशहरा का त्योहार मना रहे है। आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद इमानदार है, लेकिन उनके विधायक पूरी तरह से भ्रष्ट है। विधायक पुलिस को भेज कर दुकानें बंद करवा रहा है। पुलिस कमिश्नर से भी मिला, लेकिन कुछ नहीं हुआ अशोकी ने आगे बताया कि मैं कल लोगों के साथ पुलिस कमिश्नर के पास भी गया था। लोगों ने उन्हें कहा कि ये गरीबों का कामकाज है, इसे चलने दो, लेकिन उन्होंने भी स्पष्ट रूप से मना कर दिया। आरोप लगाया कि पिछली बार विधायक के चहेतों ने मेला चलाया था तो उसने किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी। मगर, इस बार ठेका हमारे पास है तो वह पैसे मांग रहा है। मेला कमेटी ने लिए 1 करोड़ रुपए अशोकी ने बताया कि पिछली बार एक ठेकेदार अजयपाल के साथ भी इस विधायक ने यही पंगा लिया था। मैं एससी कमीशन दिल्ली तक जाउंगा। दरेसी मेला कमेटी के जो सदस्य है, उन्होंने 1 करोड़ रुपए हमसे मेले का लिया है, अब वे भी पीछे हट गए है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *