भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के रन्नुचक गांव में एक नाव हादसा हुआ। इसमें 40 साल के किसान की मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रवीण कुमार राय उर्फ घुंगरू के रूप में हुई है। वह स्वर्गीय ब्रह्मादेव राय के बेटे थे। प्रवीण अपने बड़े भाई संजय के लिए दोपहर का खाना लेकर छोटी डेंगी नाव से माधोपुर दियारा जा रहे थे। इस दौरान बाढ़ के पानी में तेज बहाव के कारण नाव बेकाबू होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने नाथनगर थाने को सूचना दी। रेस्क्यू टीम के नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद शव को पानी से बाहर निकाला। मृतक के भतीजे नयन कुमार ने बताया कि पूरा इलाका बाढ़ के पानी से घिरा है। जिला प्रशासन ने नाथनगर अंचल में लोगों की आवाजाही के लिए कोई नाव नहीं दी है। इस कारण किसानों को जान जोखिम में डालकर दियारा क्षेत्र जाना पड़ता है। परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रवीण तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। किसानों के अनुसार, दियारा इलाके में बाढ़ का पानी चारों तरफ फैला हुआ है और तेज धारा के कारण यह हादसा हुआ।
नाव के पलटने से किसान की मौत:भागलपुर में भाई के लिए खाना ले जा रहे थे, तेज बहाव के कारण हादसा
