कटिहार के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामां रहिका गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब किसान अपने खेत में काम कर रहा था। मृतक की पहचान आनंद पासवान (26) के रूप में हुई है। आनंद पासवान नवनिर्मित बस स्टैंड के पीछे अपने भिंडी के खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक का माहौल छा गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत मुफस्सिल थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। स्थानीय समाजसेवी त्रिभुवन कुशवाहा ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
कटिहार में बिजली गिरने से किसान की मौत:भिंडी के खेत में काम कर रहा था, पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा शव
