हत्या के मामले में 1 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश ने युवक को गोली मारी

हत्या के मामले में 1 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश ने युवक को गोली मारी
Share Now

भोपाल। राजधानी में बदमाशो के हौसंले लगातार बढ़ते जा रहे है। इन दिनो त्यौहार को लेकर शहर भर में सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किये जाने के साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी बीच अशोका गार्डन इलाके में झांकी देखने जा रहे एक्टिवा युवक को हत्या के मामले में 1 साल से फरार चल रहे इनामी बदमाश ने सरेराह कट्टे से गोली मार दी और भाग गया। गोली युवक के पेट में लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसका उपचार जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक न्यू अशोक गार्डन में रहने वाला 24 वर्षीय रौनक सिंह पुत्र शिवचरण (24) शनिवार रात करीब 1 बजे अपने दोस्त शुभम उर्फ बाबू तेंदुलकर एक्टिवा से सुंदर नगर में गणेश जी की झांकी देखने जा रहा था। गाड़ी शुभम चला रहा था, वहीं रौनक पीछे बैठा था। जैसे ही वह दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे तभी उनकी गाड़ी को पीछे से ओवर टेक करते हुए बदमाश यश अग्रवाल आया और उनकी गाड़ी सामने अपनी गाड़ी लगा दी। इससे पहले दोने कुछ समझ पाते यश ने अपने पास रखे कट्टे को शुभम की और तानकर फायर कर दिया और फरार हो गया। पेट में गोली लगने शुभम के खून बहने लगा, दोस्त रौनक उसे फौरन ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल शुभम के दोस्त रौनक की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रो के अनुसार हमले का कारण पुरानी रंजिश सामने आ रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है, कि घायल शुभम के बयान देने की स्थिति में आने के बाद ही हमले का सही कारण सामने आ सकेगा। थाना पुलिस के मुताबिक गोली मारने वाले आरोपी यश अग्रवाल ने साल 2023 में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से यश फरार चल रहा है। काफी प्रयासो के बाद भी उसकी गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने उस पर भी इनाम घोषित किया है। पुलिस फरार बदमाश की तलाश के साथ ही मामले में आगे की जांच कर रही है।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *