पंजाब पुलिस ने त्योहारों से पहले प्रदेश को दहलाने की साजिश नाकाम की है। पुलिस ने अमृतसर में पुलिस ने 2 हैंड ग्रेनेड के साथ एक आतंकी पकड़ा। ये आतंकी 3 दिन पहले पकड़े रविंदर उर्फ रवि का साथी है। रवि ने पूछताछ में साथी के नाम का खुलासा किया था। इसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपी को घरिंडा एरिया से पकड़ लिया। इसको लेकर पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया (X) पर पोस्ट डाली है। आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी भिखीविंड (तरनतारन) के रूप में हुई है। हरप्रीत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के एजेंट टाइगर के संपर्क में था। टाइगर के निर्देश पर उसने तरनतारन के गांव डल से हैंड ग्रेनेड उठाए थे। ये हैंड ग्रेनेड ड्रोन के जरिए भेजे गए थे। इस संबंध में अमृतसर के थाना घरिंडा में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी से एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। दोनों आतंकियों को टारगेट मिलने थे
अमृतसर ग्रामीण के SSP मनिंदर सिंह ने जांच के दौरान खुलासा हुआ कि रविंदर और हरप्रीत ISI से जुड़े विदेशी हैंडलरों के संपर्क में थे। दोनों ने हैंड ग्रेनेड छिपा रखे थे। इन्हें आगे कुछ खास ठिकानों को निशाना बनाने के लिए टारगेट दिए जाने थे। लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। हैंडलरों तक पहुंचने के लिए टीमें तैनात
SSP ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इनके अन्य साथियों, बैकवर्ड लिंक्स और हैंडलरों तक पहुंचने के लिए विशेष टीमें तैनात की गई हैं। रवि पर पहले से मामला दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी रवि पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है। उस पर तरनतारन में धारा 307 (अब BNS) और आर्म्स एक्ट के तहत पहले से ही मामला दर्ज है। —————— ये खबर भी पढ़ें… अमृतसर में ग्रेनेड हमले में NIA का एक्शन, 3 हैंड ग्रेनेड, एक पिस्टल बरामद अमृतसर के मंदिर पर ग्रेनेड हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने3 हैंड ग्रेनेड और एक पिस्तौल बरामद की है। इस मामले में एक आतंकी साजिश का खुलासा हुआ, जिसमें हथियार और विस्फोटक सप्लाई करने वाले बड़े सिंडिकेट का हाथ बताया गया। इस केस में जल्द NIA और भी खुलासे करेगी। पूरी खबर पढ़ें…
त्योहारों पर पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम:अमृतसर में 2 हैंड ग्रेनेड मिले, ISI एजेंट टाइगर के टच में था आतंकी
