चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य सड़क पर सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रक ने 10 वर्षीय मासूम को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्चा सुबह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला था। तभी गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम पसर गया है। हादसे के बाद सड़क जाम घटना के तुरंत बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। उनका कहना था कि जब तक प्रशासन और जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं आते, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। सड़क जाम की सूचना मिलते ही चाईबासा के सीओ और मुफ्फसिल थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा बल भी तैनात करना पड़ा। ग्रामीणों का पुराना गुस्सा भी फूटा सिंहपोखरिया के ग्रामीण मुंडा सोना सवैंया ने बताया कि इस सड़क पर हादसे आम हो चुके हैं। इसके पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है। हर बार प्रशासन और नेताओं की ओर से मुआवजे का आश्वासन तो दिया जाता है, लेकिन पीड़ित परिवारों को अब तक राहत राशि नहीं मिली। इसी कारण ग्रामीणों का गुस्सा इस बार और भड़क उठा। उनका कहना है कि बार-बार की लापरवाही से उनकी जान खतरे में है। विधायक और मंत्री को बुलाने की मांग ग्रामीणों ने सड़क जाम के दौरान साफ कहा कि जब तक स्थानीय विधायक और झारखंड सरकार के परिवहन मंत्री दीपक बिरुआ मौके पर नहीं आते, वे आंदोलन खत्म नहीं करेंगे। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार सिर्फ कागज पर सुरक्षा की बातें करती है लेकिन जमीनी स्तर पर न तो स्पीड ब्रेकर बने हैं और न ही वाहनों की रफ्तार रोकने का कोई इंतजाम है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
ट्रक की चपेट में आया बच्चा, हुई मौत:चाईबासा के सिंहपोखरिया रेलवे स्टेशन के पास हादसा, ग्रामीणों को फूट गुस्सा, सड़क जाम
