आई लव मोहम्मद विवाद में AAP नेता पर FIR:जालंधर में पत्नी पार्षद, BJP में मुस्लिम विंग का इंचार्ज रहा; हिंदू संगठनों की इकट्‌ठा होने की कॉल

आई लव मोहम्मद विवाद में AAP नेता पर FIR:जालंधर में पत्नी पार्षद, BJP में मुस्लिम विंग का इंचार्ज रहा; हिंदू संगठनों की इकट्‌ठा होने की कॉल
Share Now

पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के बाद, हिंदू संगठनों ने आज सुबह 11 बजे श्रीराम चौक पर इकट्ठा होने का आह्वान किया है। विवाद शुक्रवार शाम उस समय शुरू हुआ जब ऑल इंडिया उलेमा के सदस्य कमिश्नर दफ्तर में ज्ञापन देने जा रहे थे। पोस्ट ऑफिस के पास योगेश नामक एक युवक ने “अल्लाह हू अकबर” का नारा सुनकर भीड़ के बीच “जय श्रीराम” का जयघोष कर दिया। आरोप है कि इस पर मुस्लिम युवकों ने उसकी स्कूटी को घेर लिया और उससे धक्कामुक्की की। योगेश ने यह भी आरोप लगाया कि अल्लाह हू अकबर का नारा न लगाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। इस घटना के बाद शहर में साढ़े 4 घंटे तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस को शनिवार सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया है। इस मामले में मुस्लिम नेता आयूब खान, नमीन खान और 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आयूब खान आम आदमी पार्टी (AAP) का नेता है और उसकी पत्नी बस्ती से पार्षद है। एक साल पहले तक वह भाजपा में था। भाजपा ने उसे पंजाब में मुस्लिम विंग का इंचार्ज बनाया था, और उसकी यह नियुक्ति बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा स्टेट प्रधान थॉमस मसीह ने की थी। आयूब खान पहले कांग्रेस और अकाली दल में भी रह चुका है। पहले 4 पॉइंट में समझिए, कैसे बिगड़ा माहौल फिर भाजपा नेता केडी पहुंचे, FIR पर अड़े पुलिस ने धरनाकारियों से पहले पहुंच ट्रैफिक डायवर्ट किया
जैसे ही पुलिस को पता चला कि अब भाजपा नेता BMC चौक पर धरना लगा देंगे तो पुलिस की दौड़ लग गई। लेडी कॉन्स्टेबल तक दौड़ लगाकर भाजपा नेताओं और हिंदू संगठन के लोगों से पहले BMC चौक पहुंच गईं। यहां पर सबसे पहले वाहनों को हाथ के इशारे से रोककर एक तरफ किया गया। इसके तुरंत बाद बैरिकेडिंग कर दी गई। दफ्तरों से छुट्टी के समय यहां वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लेकिन पुलिस ने MBD मॉल की तरफ की लेन खुलवाकर गाड़ियों को निकाला। पहले गोल घेरा बनाया फिर बीच में बैठ गए भाजपा नेता
BMC चौक पर भाजपा नेता केडी भंडारी, शीतल अंगुराल के अलावा शिवसेना नेता इशांत शर्मा, नरेंद्र थापर समेत कई हिंदू नेता पहुंचे। यहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले गोल घेरा बनाया, फिर इसके बीच भाजपा नेताओं को सुरक्षित बैठा दिया। भाजपा नेताओं को मनाने के DCP डोगरा लगे रहे। लेकिन वे FIR सहित आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। पुलिस कार्रवाई न होते देख भाजपा नेताओं ने सड़क के बीच हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया। जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने 4 बार मनाने की कोशिश की
हिंदू संगठनों का रोष बढ़ने पर जॉइंट कमिश्नर संदीप शर्मा ने खुद कमान संभाली और धरना दे रहे संगठनों के पदाधिकारियों से 4 बार बात की। उन्होंने आरोपियों पर पर्चा देने का आश्वासन दिया। लेकिन संगठन बिना कॉपी लिए धरने से उठने को तैयार नहीं हुए। नेताओं को मनाने की कोशिश नाकाम होने के बाद पुलिस ने देर रात आखिर कार्रवाई कर दी। साढ़े आठ बजे के करीब चार पर बाई नेम FIR दर्ज
विवाद बढ़ने पर DCP नरेश डोगरा ने कहा- “शिकायत के आधार पर मुस्लिम नेता अयूब खान, नमीन खान व 2 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनके खिलाफ अपशब्द बोलने, जबरदस्ती रोकने, धमकाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।” इसके बाद हिंदू संगठनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह 11 बजे तक का अल्टीमेटम देते हुए ढाई घंटे बाद धरना खत्म करने का ऐलान किया। हिंदू संगठनों ने दोटूक कहा कि आज सुबह इसे लेकर मीटिंग करेंगे। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी संगठन श्रीराम चौक पर इकट्‌ठे होंगे। योगेश की शिकायत, 2 पॉइंट में पढ़िए भाजपा नेता शीतल ने आयूब पर कही 2 अहम बातें… ———— ये खबर भी पढ़ें…. जालंधर में साढ़े 4 घंटे बवाल का पूरा VIDEO, 3KM एरिया में मुस्लिम पक्ष की धक्कामुक्की से लेकर हिंदू संगठनों का धरना जालंधर में “आई लव मोहम्मद” को लेकर शुक्रवार को 3 किलोमीटर के एरिया में साढ़े 4 घंटे तक विवाद चला। शाम 4 बजे श्रीराम का नारा लगाने पर मुस्लिम संगठन से जुड़े युवकों ने स्कूटी सवार से धक्कामुक्की की, जिसके बाद शहर में खबर फैल गई और 5 बजे तक हिंदू संगठन प्रेस क्लब चौक पर जुट गए। (देखें वीडियो)


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *