सहरसा में लापता मजदूर का शव तालाब में तैरता मिला:मंगलवार रात से था लापता, मृतक के 4 बच्चे , पुलिस जांच में जुटी

सहरसा में लापता मजदूर का शव तालाब में तैरता मिला:मंगलवार रात से था लापता, मृतक के 4 बच्चे , पुलिस जांच में जुटी
Share Now

सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता एक मजदूर का शव गुरुवार सुबह गांव के एक तालाब में मिला। मृतक की पहचान परूहर गांव वार्ड 04 निवासी 45 वर्षीय बिन्देश्वरी सादा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने की काफी खोजबीन मृतक के बड़े बेटे प्रकाश कुमार ने बताया कि, उनके पिता मंगलवार रात 8 -9 बजे से लापता थे। बिन्देश्वरी सादा घर से शौचालय जाने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने मंगलवार रात से ही उनकी काफी खोजबीन की थी। खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया गुरुवार सुबह गांव के ही तालाब में एक तैरता हुआ शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो वह बिन्देश्वरी सादा का ही शव था। इस खबर से परिवार में मातम छा गया। नवहट्टा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्रारंभिक तौर पर शव को सहरसा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। अब शव को भागलपुर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। बिन्देश्वरी सादा गांव में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनके चार बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और दो बेटियां शामिल हैं।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *