यूपी की बड़ी खबरें:वाराणसी एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले फ्लाइट में टेक्निकल फाल्ट; 143 यात्री थे सवार

यूपी की बड़ी खबरें:वाराणसी एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले फ्लाइट में टेक्निकल फाल्ट; 143 यात्री थे सवार
Share Now

वाराणसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बंगलुरू के लिए रवाना होने वाली अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1424 उड़ान भरने से ठीक पहले तकनीकी खराबी आ गई। उस समय विमान में कुल 143 यात्री सवार थे। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमान को रनवे से रोककर दोबारा एप्रन पर खड़ा कर दिया गया। तीन घंटे तक इंजीनियर गड़बड़ी खोजते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में कुछ यात्रियों को पास के होटल में ठहराया गया। कुछ यात्रियों ने टिकट रद्द करा के पैसे वापस ले लिए। पढ़िए पूरी खबर पान मसाला कारोबारी के ठिकानों पर SGST की रेड; आगरा में 85 लाख का जुर्माना लगाया गया,रात भर चली कार्रवाई आगरा में स्टेट जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने पान मसाला कारोबार से जुड़ी चार फर्मों के ठिकानों पर छापा मारा। यह कार्रवाई गुरुवार सुबह तक चली। जांच के दौरान बड़ी मात्रा में स्टॉक में हेरफेर मिला। अधिकारियों ने 85 लाख का जुर्माना लगाकर 65 लाख जमा कराए। जांच के दौरान फर्म सरीन और सरीन के व्यापार स्थल से 24 लाख रुपए के स्टॉक में हेरफेर मिला। इस पर चार लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। वहीं, जर्दा व तंबाकू का निर्माण करने वाली आरएनएस फ्लॉवर्स फर्म में करीब 11 लाख रुपए के स्टॉक की गड़बड़ी मिलने पर 17 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में 25 हजार का इनामी पशु तस्कर अरेस्ट; एक साल से ढूंढ रही थी पुलिस गोरखपुर में पुलिस ने 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को गिरफ्तार किया है। वह मूलरूप से रामपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस एक साल से आरोपी को ढूंढ रही थी। एसपी साउथ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया- पिछले साल 15 सितंबर को बेलीपार पुलिस ने 5 गोवंश लगे पिकअप को एक बाल अपचारी समेत दो लोगों को पकड़ा था। इस बीच साजमान अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने साजमान व उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। इस बीच एसएसपी राज करन नय्यर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। पढ़िए पूरी खबर भारत में अवैध रूप से रहने में गिरफ्तारी पर रोक;बरेली की टीचर के मामले में हाईकोर्ट ने दी राहत, गिरफ्तारी पर रोक इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारत में अवैध रूप से रहने व पाकिस्तान की नागरिक होने के मामले में आरोपी अध्यापिका शुमायला खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद की खंडपीठ ने शुमायला खान की याचिका पर सुनवाई के बाद दिया। बरेली में एक प्राथमिक विद्यालय में वर्ष 2015 से बतौर अध्यापिका पढ़ा रहीं शुमायला खान ने याचिका में गत जनवरी माह में दर्ज एफआईआर को रद्द करने की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *