पलामू के पांकी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजने का तैयारी कर रही है। पीड़िता के भाई द्वारा दिए आवेदन के मुताबिक यह घटना तब हुई, जब नाबालिग लड़की एक पूजा पंडाल से सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर घर लौट रही थी। इसी दौरान सोनू नामक युवक ने उससे दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे ग्रामीणों ने देख लिया और पकड़कर पांकी पुलिस को सौंप दिया। पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही इलाके के रहने वाले पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। उसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पीड़िता के भाई ने इस संबंध में थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है। पांकी थाना पुलिस शनिवार को पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजेगी। पीड़िता और आरोपी दोनों एक ही इलाके के निवासी हैं।
पलामू में पूजा पंडाल से लौट रही नाबालिग से दुष्कर्म:भागने के फिराक में था आरोपी, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
