ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने मंगलवार को बताया कि 21 जुलाई की रात माण्डर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि अज्ञात अपराधियों ने नबी हुसैन अंसारी को टांगरबसली स्टेशन के पास गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। सूचना प्राप्त होते ही माण्डर थाना तत्काल घटना स्थल पर पहुंचा तो देखा कि नबी हुसैन अंसारी के पेट में गोली लगी हैं जिसे स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए कोनस्टेंट लीवंस हॉस्पीटल एण्ड रिसर्च सेंटर, माण्डर में भर्ती कराया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा ने एक विशेष टीम का गठन किया।
टीम ने घायल नबी हुसैन अंसारी के परिजनों से गहन पूछताछ की और तुरंत कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल नौशाद अंसारी के छिपने के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि अपराधी नौशाद अंसारी मांडर थाना अंतर्गत नारो स्थित एनएच-75 पर बने पुल के नीचे छिपा हुआ है। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस दल ने तुरंत उस स्थान की घेराबंदी की और घटना के मात्र आठ घंटे के भीतर अभियुक्त नौशाद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।