गोरखपुर में सोमवार देर रात दो बाइकों की टक्कर के बाद भीड़ ने 11वीं के छात्र आकाश निषाद को पीट-पीटकर मार डाला। आकाश बाइक से अपने दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा देखकर लौट रहा था। तभी रात 10 बजे सहजनवा के पास उसकी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई। इसके बाद आसपास मौजूद लोग हादसे की जगह की ओर भागे। नाराज लोगों ने आकाश को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। युवक को बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव लेकर देर रात करीब 3 बजे नौसड़ के पास सड़क पर बैठ गए। उन्होंने खूब हंगामा किया। आकाश के पिता दिलीप कुमार निषाद ने कहा- ये हादसा नहीं है। लोगों ने मेरे बेटे की हत्या की है। पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ। 3 तस्वीरें देखिए… अब पूरा घटनाक्रम पढ़िए पाली बनकटवा के रहने वाले आकाश निषाद (19) अपने दोस्तों के साथ बाइक से दुर्गा पूजा देखने सहजनवां गए थे। लौटते वक्त रात करीब साढ़े 10 बजे सहजनवा के सिनेमा रोड के पास उनकी टक्कर दूसरे बाइक से हो गई। हादसे के बाद भीड़ ने उन्हें घेर लिया और जमकर पिटाई शुरू कर दी। मारते-मारते उसे अधमरा कर दिया। उसके 3 दोस्त निक्की (12), विशाल (15) और रंजीत (15) को भी खूब पीटा। राहगीर की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजन युवकों को बीआरडी मेडिकल कालेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पेट्रोल पंप के पास धरने पर बैठ गए परिजन परिजन आकाश की डेडबॉडी लेकर मेडिकल कॉलेज के बाहर पहुंचे और रात में करीब 3 बजे नौसड़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास धरने पर बैठ गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने परिवार को समझाया। करीब एक घंटे तक हंगामा चला। पुलिस अधिकारियों के सख्त कार्रवाई आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए। सहजनवां थाना प्रभारी महेश चौबे ने बताया- रात के समय 2 बाइक की टक्कर में युवकों के घायल होने की सूचना मिली थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा लिखा जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ———————— ये खबर भी पढ़ें…
यूट्यूब देखकर पादरी बनी ब्यूटी पार्लर वाली:सिर पर रूमाल रख बीमारी ठीक करने का दावा, गोरखपुर में चल रहा था धर्मांतरण का खेल बाइबल पढ़ो सारी बीमारियां खत्म हो जाएंगी। तुमने जितना भी कष्ट अपनी जिंदगी में झेला है। एक ही झटके में खत्म हो जाएगा। एक नए जीवन का एहसास करोगे। ऊपर वाले ने एक ही जीवन दिया है। इसलिए अपनी झोली में कष्ट नहीं, सुख डालो। यह सब तुम तब कर पाओगे, जब सच्चे ईश्वर को समझ पाओगे…। पढ़िए पूरी खबर
11वीं के छात्र को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला:गोरखपुर में दुर्गा पूजा से लौटते वक्त बाइक टकराई, भड़के लोगों ने अधमरा किया
