गाजियाबाद में गुरुवार को एक महिला टीचर को THAR ने टक्कर मार दी। इससे टीचर पहले गाड़ी के बोनट पर आई और फिर उछलकर 15 फीट दूर सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। वहीं THAR ड्राइवर गाड़ी लेकर भाग गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला टीचर की तरफ से अभी तक शिकायत नहीं आई है। शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र की है। 2 तस्वीरें देखिए सड़क पर पैदल जा रही थी महिला टीचर
लोहिया नगर की रहने पारुल प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। गुरुवार को वह बाजार कुछ सामान लेने गई थीं। सुबह करीब 10 बजे बाजार से घर लौटते समय सिहानी गेट के पास एक तेज रफ्तार THAR ने उनको टक्कर मार दी। इसके बाद आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। गनीमत रही कि महिला को केवल चोटें आई हैं। यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर हो रहा है। पुलिस अब THAR सवार युवक की तलाश में जुटी है। अब जानिए वीडियो में क्या दिख रहा
वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सड़क के किनारे चल रही है। तभी तेज रफ्तार से आई एक काली THAR ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला गाड़ी के बोनट के आगे आ गई। इसके बाद 15 फीट दूर सड़क पर जा गिरी। हादसा होते देख मौके पर मौजूद लोग फौरन उसके पास पहुंचे। महिला को तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया- चालक हादसे के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया है। पुलिस THAR और उसके ड्राइवर की तलाश कर रही है। हालांकि, महिला के घरवालों ने कोई भी कानूनी कार्रवाई करने से मना किया है। लेकिन, पुलिस का कहना है कि वे अपने स्तर पर गाड़ी की तलाश कर रही है। महिला की हालत फिलहाल स्थिर है। —————— ये खबर भी पढ़ें… यूपी पुलिस को गैंगस्टर का चैलेंज, बदला लेंगे, दिशा पाटनी के घर फायरिंग में शूटरों के ढेर होने पर बौखलाया यूपी के बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले दो शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंग लीडर रोहित गोदारा ने धमकी दी है। गुरुवार को उसने फेसबुक पर लिखा- हमारे जो दो शूटर्स मारे गए हैं, हम इसका बदला लेंगे। ये एनकाउंटर हमारे जीवन की बहुत बड़ी क्षति है। पढ़ें पूरी खबर…
THAR ने महिला टीचर को उड़ाया, VIDEO:गाजियाबाद में पैदल जा रही थी; हवा में उछलकर 15 फीट दूर गिरी
